Read Also: जगन्नाथ मंदिर के चारों द्वार भक्तों के लिए खुले, 100 दिनों के भीतर सुभद्रा योजना होगी लागू
केंद्र और राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने एक दिन पहले सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि उसने एमबीबीएस और ऐसे अन्य पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए परीक्षा देने वाले 1,563 उम्मीदवारों को दिए गए ग्रेस मार्क्स रद्द कर दिए हैं।केंद्र ने कहा था कि उनके पास या तो दोबारा परीक्षा देने या ग्रेस मार्क को छोड़ने का विकल्प होगा। ये परीक्षा पांच मई को 4,750 केंद्रों पर हुई थी और इसमें करीब 24 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे।
Read Also: जम्मू के रियासी आतंकी हमले में मारे गए दो लोगों के शव पहुंचा उनके गांव.. फिर
नतीजे 14 जून को घोषित किए जाने की उम्मीद थी, लेकिन उत्तर पुस्तिकाओं की जांच पहले पूरा हो जाने की वजह से चार जून को नतीजे घोषित कर दिए गए।आपको बता दें कि हाल में सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को मामले की सुनवाई की थी. इस दौरान अदालत ने एनटीए को झटका देते हुए ने 1 हजार 563 छात्रों के स्कोर कार्ड रद्द कर दिए गए. कोर्ट के आदेश के बाद अब ग्रेस मार्क्स पाने वाले छात्रों की फिर से परीक्षा होगी. यह परीक्षा 23 जून को होगी.
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter