Delhi Water Crisis:दिल्ली के कई इलाकों में लोग पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं। उनका कहना है कि पानी के लिए वो टैंकर पर ही निर्भर हैं।चाणक्यपुरी में लोगों का कहना है कि टैंकर दिन में दो बार आता है और ये उनकी जरूरतों को पूरा करने के लिए नाकाफी है।इस कमी की वजह दिल्ली सरकार हरियाणा का पानी नहीं देना बता रही है। हालांकि, बीजेपी का कहना है कि केजरीवाल सरकार टैंकर माफिया से पैसा कमा रही है।
Read also-MP News:मध्य प्रदेश के दतिया में दर्दनाक हादशा,ट्रॉली पलटी से चार लोगों की दर्दनाक मौत
चाणक्यपुरी के स्थानीय निवासियों ने जल संकट पर दर्द बयां करते हुए लिखा पानी की तो बहुत समस्या है, पानी कम है। टैंकर का कोई टाइम नहीं है, कभी आठ बजे आएगा, कभी नौ बजे आएगा, कभी दस बजे आ आएगा। टैंकर में ऐसे तो रहता है पानी, लेकिन टोटी अगर चलती रहती है, तो कम भी होता है, पीने वाले पानी भरते हैं, जिनके काम है, जो पास वाले हैं, वो पूरा पानी भरते हैं। सरकार से कहना चाहेंगे कि ज्यादा टैंकर भेजिए।”
Read also-Paris Olympics: रोहन बोपन्ना के पेरिस ओलंपिक में खेलने पर लगी मुहर,डबल्स स्पर्धा में इस खिलाड़ी के साथ बनाएंगे जोड़ी
चाणक्यपुरी निवासी घनश्याम कश्यप ने कहा पानी की तो बहुत समस्या है यहां पर, देख रहे हो आपके सामने है क्या पोजिशन, मुझे दो बर्तन मिले हैं, बाकी सारे बर्तन मैं वापस ले गया हूं। मैं लेके आया था करीब सात-आठ बर्तन। दो टैंकर आते हैं सुबह दो मेरे ख्याल से शाम को आते हैं, शाम को तो मैं होता नहीं, इतना क्लियर पता नहीं है। सरकार से मैं ये कहना चाहता हूं कि हो सके तो एक-दो टैंकर और भिजवा दें, तो बड़ी मेहरबानी होगी, क्योंकि उससे थोड़ा सा राहत मिल जाएगी जनता को।”
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter