Nepali Student Death: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने केआईआईटी-भुवनेश्वर में छात्राओं की आत्महत्या के मामलों की जांच के लिए एक तथ्यान्वेषी समिति का गठन किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार 2 मई को ये जानकारी दी। ओडिशा के भुवनेश्वर में कलिंगा औद्योगिक प्रौद्योगिकी संस्थान (केआईआईटी) की 20 साल की नेपाली छात्रा का शव उसके छात्रावास के कमरे में पंखे से लटकता हुआ पाया गया था। इस घटना के बाद समिति का गठन किया गया है।
Read Also: आईटीबीपी ने किया माउंट मकालू फतह, अन्नपूर्णा पर ऐतिहासिक प्रयास
इससे पहले 16 फरवरी को इसी संस्थान की एक और नेपाली छात्रा प्रकृति लमसाल ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। यूजीसी के सचिव मनीष जोशी ने कहा कि यूजीसी ने केआईआईटी, भुवनेश्वर में छात्राओं की आत्महत्या के मामलों की जांच करने और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के उपाय सुझाने के लिए इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के पूर्व कुलपति प्रोफेसर नागेश्वर राव की अध्यक्षता में एक तथ्यान्वेषी समिति गठित की है। समिति को 10 दिनों के अंदर रिपोर्ट पेश करने को कहा गया है।