New Delhi: रूसी कलाकारों की 101 कृतियों की प्रदर्शनी, भारत के साथ दोस्ती को दे रहे बढ़ावा

New Delhi: Exhibition of 101 works of Russian artists, promoting friendship with India, Russian House in New Delhi, IARC, russian house, Unique exhibition in Delhi, India Habitat Centre, An abstract art with my soul, Hiral Singhal, Who is Hiral Singhal, Hiral Singhal is suffering from Down Syndrome, What is Down Syndrome, Art Connect at NGMA, Delhi News, #unique, #exibition, #delhi, #delhincr, #habitat, #abstract, #soul, #art, #artist, #NGMA-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

New Delhi: नई दिल्ली (New Delhi) के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र यानी आईजीएनसीए में खास नुमाइश चल रही है। इसमें रूसी शहरों, लैंडस्केप और लोगों की 101 कलाकृतियां रखी गई हैं। सेंट पीटर्सबर्ग में सर्दियों की रात की ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर, आसमानी नेवा नदी की ऑयल पेंटिंग और रूसी इमारतों की तस्वीरें लोगों का ध्यान खींच रही हैं।

Read Also: T20 2024: वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड को 13 रन से हराया, सुपर 8 में जगह पक्की

ये नुमाइश डिप्लोमैट और लेखक अभय कुमार के निजी कलेक्शन का हिस्सा है। इसमें नए और पुराने सभी कलाकारों की कृतियां शामिल हैं। मशहूर कलाकारों में अलेक्जेंडर किताएव, सर्गेई बुगाएव, ऐलेना ग्रिट्सेंको, इवान तारास्युक और मरीना इकोकू शामिल हैं। कलाकृतियों में रूस की जीवन शैली पर उकेरी गई पेंटिंग, फोटोग्राफ, लीथोग्राफ और फोटो प्रिंट शामिल हैं। इनका कलेक्शन अभय कुमार ने 2005 से 2010 तक रूस में राजनयिक रहते हुए किया था।

Read Also: CM मोहन यादव ने प्रधानमंत्री श्री पर्यटन वायु सेवा का किया शुभारंभ

अभय कुमार ने बताया कि उन्होंने रूस में ही पेंटिंग करना और अपनी पहली किताब – रिवर वैली टू सिलिकॉन वैली लिखना शुरू किया था। मॉस्को में रूसी कलाकारों से प्रेरित होकर उन्होंने पहली बार फेंके हुए चॉकलेट बॉक्स पर पेंटिंग बनाई थी। प्रदर्शनी में रूस दिवस भी मनाया गया। इसमें भारत में रूसी मिशन के डिप्टी चीफ रोमन बाबुश्किन ने भी हिस्सा लिया। बाबुश्किन ने रूसी कलाकार निकोलस रोएरिक और उनके परिवार को याद किया। वे भारत में रहकर कृतियां तैयार करते थे। प्रदर्शनी आईजीएनसीए में 18 जून तक चलेगी।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *