दिल्ली-एनसीआर: देश की राजधानी दिल्ली हो या उससे सटा नोएडा-गाजियाबाद आने वाले नए साल के मद्देनजर पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। हुड़दंगियों से निपटने के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी और चेकिंग अभियान को तेज कर दिया गया है। जगह-जगह पुलिस गश्त कर रही है और आपराधिक तत्वों पर एक्शन भी ले रही है।
आपको बता दें, दिल्ली हो या उससे सटा नोएडा-गाजियाबाद पुलिस प्रशासन नए साल की तैयारियों में जुट गया है। अलर्ट मोड में आई पुलिस अब और भी सख्त नजर आ रही है। हुड़दंगियों से निपटने के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी और चेकिंग अभियान को तेज कर दिया गया है। वहीं कोरोना का दूसरा वेरिएंट JN.1 भी अपनी दहशत फैलाने में लगा हुआ है, देश की राजधानी दिल्ली में भी बीते दिन इसकी एंट्री होने की पुष्टि हुई है। इसलिए भीड़भाड़ वाली जगह से जितना बचा जाए सेहत के लिए उतना ही अच्छा है और घर से बाहर निकलने के पहले मास्क को जरूर प्रयोग में लाएं।
Read Also: दिल्लीवालों पर प्रदूषण, सर्दी और कोहरे का ट्रिपल अटैक, पहाड़ों पर बर्फबारी और बढ़ाएगी ठंड
नए साल के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर (नोएडा) की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने सेक्टर 18 जीआईपी गार्डन गैलेरिया डीएलएफ मॉल में औचक निरीक्षण किया। खासतौर पर गार्डन गैलरिया, सेक्टर 104 हाजीपुर, गौर सिटी, सेक्टर 76 स्पेक्ट्रम मॉल और एडवांट में ज्यादा फोर्स का डिप्लॉयमेंट किया जाएगा। नव वर्ष को लेकर जिले में 24 हॉटस्पॉट चिन्हित किए गए हैं। पुलिस कमिश्नर ने कहा है कि शरारती तत्वों को सख्त मैसेज देना है और हुड़दंग को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पकड़े जाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
नव वर्ष को लेकर जिले में 3 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए महिला हेल्प डेस्क बनाई गई है। पूरी तरह से ड्रिंक एंड ड्राइव पर पाबंदी रहेगी। इसके लिए पुलिस और आबकारी विभाग की ज्वॉइंट टीम का गठन हुआ है। पुलिसकर्मी बॉडी वॉर्म कैमरे से भी लैस होंगे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
