विपक्ष की बैठक पर नीतीश बोले – मैं केवल कोऑर्डिनेट करूंगा।

JDU EXECUTIVE MEETING

(आकाश शर्मा)- PATNA NITISH KUMAR STATEMENT- बिहार की राजधानी पटना विपक्ष की बैठक की साक्षी बनी । देश की तमाम विपक्ष की पार्टियों ने पटना में शिरकत भी की । सभी पार्टियों का यह मत था, कि सारी पार्टियां भाजपा के खिलाफ एकजुट होकर 2024 में हरा देंगे, क्योंकि भाजपा के पास 37 % ही वोट हैं, भाजपा 100 सीटों पर ही सिमट जाएगी।
नीतीश कुमार ने कहा कि बैठक अच्छी रही हैं,सभी एकमत है।

विपक्षी दलों से कहा- आप लोग नेतृत्व करें, मैं समन्वय करूंगा,हम आज कोई नीति बनने की उम्मीद नहीं कर सकते लेकिन हम दो-तीन बैठकों के बाद इसकी उम्मीद करते है कि हम 2024 में हरा देंगे । अब मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में अगली और अंतिम बैठक 12 जुलाई को शिमला में होगी, उन्होंने कहा कि अगली बैठक में तय होगा कि कौन कहां लड़ेगा।
महाबैठक में 15 दलों के नेता शामिल हुए हैं।

Read also- विपक्ष की एकजुटता बेकार, 2024 में BJP होगी 300 के पार

इन नेताओं के नाम नीतीश कुमार, ममता बनर्जी, एमके स्टालिन,मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल, हेमंत सोरेन, उद्धव ठाकरे, शरद पवार, लालू प्रसाद यादव, भगवंत मान, अखिलेश यादव, केसी वेणुगोपाल, सुप्रिया सुले, मनोज झा, फिरहाद हकीम ,प्रफुल्ल पटेल, राघव चड्ढा, संजय सिंह, संजय राऊत, ललन सिंह ,संजय झा, सीताराम येचुरी, उमर अब्दुल्ला, टीआर बालू, महबूबा मुफ्ती, दीपंकर भट्टाचार्य,तेजस्वी यादव, अभिषेक बनर्जी, डेरेक ओब्रायन , आदित्य ठाकरे और डी राजा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *