दोनों देशों के शीर्ष सीईओ हुए मीटिंग में शामिल, अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

(दिवाँशी)- CEO MEETING BREAKING USA- अमेरिका के राजकीय दौरे पर जा रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आखिरी दिन वाइट हाउस में एक अहम मीटिंग हुई। इस मीटिंग में दोनों देशों के दिग्गज सीईओ और टेक्नोलॉजी से जुड़े हुए लोग शामिल हुए। राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दोनों देशों के रिश्तों का जिक्र करते हुए कहा कि निजी सार्वजनिक क्षेत्र में दोनों देश एक साथ काम करें। एक दूसरे की जरूरतों को पूरा करें। साथ ही उन्होंने ये भी कहा दोनों देश इनोवेशन को नए स्तर पर ले जा रहे। भारत की प्रशंसा करते हुए बाइडेन ने कहा कि भारत के युवा पहचान बना रहे। ये उज्जवल भविष्य की गारंटी है। ये दोस्ती आने वाले भविष्य में दिखेगी।

बैठक में गूगल सीईओ सुंदर पिचाई, एपल सीईओ टिम कुक, माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला, ओपन एआई के सीईओ सैम आल्टमैन, नासा प्रशासक बिल नेल्सन जैसे दिग्गज मौजूद रहे। डिफेंस, टेक्नोलॉजी, स्पेस, हेल्थ केयर जैसे क्षेत्रों पर बात हुई। इन क्षेत्रों पर दोनों देशों के बीच 30 से अधिक करार हुए। इसमें सबसे महत्वपूर्ण आईसीटी के तहत टेक्नोलॉजी ट्रांसफर है।

Read also- विपक्ष की बैठक पर नीतीश बोले – मैं केवल कोऑर्डिनेट करूंगा।

इस बैठक में यह बात भी सुनिश्चित की गई कि एक साल में चार से पाँच सेमिकंडक्टर प्लांट शुरू होंगे। 200 से ज्यादा छोटी- छोटी यूनिट लगेगी। अगले साल मार्केट में आ जाएगी। भारत में 20 हजार से रोजगार पैदा होंगे। अमेरिकी कंपनी 60 हजार भारतीय को प्रशिक्षित  करेंगे। दोनों देश संयुक्त रूप से जेट इंजन बनाएगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *