Noida: उत्तर प्रदेश के नोएडा में सेक्टर-37 में मौजूदा पेट्रोल पंप के पास दुकान में मंगलवार 11 जून की देर रात को भीषण आग लग गई। आग की खबर मिलते ही दमकल विभाग की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
Read Also: सावधान जानलेवा है ये साइलेंट-किलर’ बीमारिया कही इनकी गिरफ्त में आप भी तो नहीं !
मुख्य दमकल अधिकारी (सीएफओ) प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि मंगलवार 11 जून की देर रात नोएडा सेक्टर-37 में बने पेट्रोल पंप की दीवार से सटी दुकान में अज्ञात कारण से आग लग गई। दुकान में पेट्रोल पंप के कर्मियों का लुब्रिकेंट ऑयल और सीएनजी किट का सामान रखा गया था। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। उन्होंने बताया कि मौके पर दमकल विभाग की 10 गाड़ियां पहुंची। सीएफओ ने बताया कि करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। दुकान में आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया है।
Read Also: Reasi Terror Attack: रियासी आतंकी हमले के बाद एक्शन में एनआईए की टीम, सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए
बता दें, पेट्रोल पंप के पास लगी आग के चलते आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि आग लगने के बाद दुकान के अंदर रखे सिलेंडर में धमाके भी हुए। आग इतनी भीषण थी कि लपटें और धुएं काफी दूर से ही दिखाई पड़ रहा था। पुलिस का दावा है कि इसमें किसी प्रकार की जनहानि तो नहीं हुई है लेकिन दुकान के अंदर रखा लाखों रुपए का सामान पूरी तरीके से जलकर राख हो गया है। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं लग पाया है। लेकिन आग किस कारण से लगी इस बात का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
