दिल्ली में विधानसभा का शीतकानील सत्र चल रहा है जिसमें पहले दिन से ही जबरजस्त का हंगामा जारी हो गया था। आज शीतकालीन सत्र का तीसरा और आखिरी दिन है। सदन का महौल बेहद ही गरम रहा है। पक्ष और विपक्ष की खी़ंचातनी देखने को मिली। आज भाजपा के विधायक यमुना के पानी के साथ पहुंचे तो वहीं दूसरी तरफ आप के विधायकों ने सदन में नोटों की गड्डी लहरा दी।
सदन में भाजपा के विधायक बोतल में यमुना का पानी भरकर सदन पहुचकर जमकर हंगामा काटा। आम आदमी पार्टी पर सवालिया निशान खड़े करते हुए कहा कि पिछले 8 सालों से पानी का प्रदूषण कम होने के बजाय दोगुना क्यों हो गया है। एक हाथ में बोतल तो दूसरे हाथ में तख्ती थी जिसमें लिखा ता कि आठ सालों में यमुना का प्रदूषण हुई दोगुना, केजरी वाल शर्म करो-शर्म करों से माहौल बेहद ही गरम रहा है। साथ ही विपक्ष के नेता राम रामवीर सिंह बिधूड़ी ने आप से कहा कि केंद्र सरकार ने जो यमुना सफाई के निए 2500 करोड़ रूपये दिए वह कहां गए।
दिल्ली विधानसभा में मोहिंदर गोयल नोटों की गड्डी लहराईं। उन्होंने दावा किया कि ये रिश्वत में मिले पैसे हैं। उन्होंने कहा, “बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल में नर्सिंग आदि की भर्ती के लिए टेंडर निकला है। सरकार का क्लॉज है कि 80 फीसदी पुराने कर्मचारियों को रखना है, लेकिन ऐसा नहीं होता। इसमें बड़े स्तर पर पैसे की उगाही होती है।
विधायक ने आगे कहा, “नौकरी हो जाने के बाद भी कर्मियों को पूरे पैसे नहीं मिलते । ठेकेदार उनमें से बहुत पैसे खुद ले लेते हैं। कर्मचारी इस मामले को लेकर अस्पताल में स्ट्राइक पर बैठे, वहां उनके साथ मारपीट हुई। मैंने इसे लेकर DCP से शिकायत की। चीफ सेक्रेटरी और एलजी तक से शिकायत की। उन्होंने मुझसे सेटिंग की कोशिश की कि विधायक को भी मिला लें।
Read also: साल की शुरूआत में 3 राज्यों में चुनाव की तारीखों का आज होगा शंखनाद
3 दिन के लिए शुरू हुए दिल्ली विधानसभा के शीतकालीन सत्र मे पहले दिन से गजब का हंगामे के साथ आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी रहा है। औऱ आज आखिरी दिन ‘नोटकांड’, और यमुना की गूंज में डूबता दिखा दिल्ली विधानसभा शीतकालीन का आखिरी दिन…।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
