Weather: दिसंबर के महीने की शुरुआत हो चुकी है लेकिन अब तक वो सर्दी का कहर शुरू नहीं हुआ जिसका अंदाजा दिसंबर के महीने तक लगाया जाता है। अभी भी मौसम में गर्माहट है। दिन के समय में धूप रहने की वजह से मौसम (Weather) में गर्मी का एहसास होता रहता है। सुबह और शाम के समय ठिठुरन पैदा हो जाती है लेकिन दिन के समय कड़ी धूप होने की वजह से धूप में खड़ा होना भी मुश्किल हो जाता है।
Read Also: संसद में सियासत तेज, अडानी मुद्दे पर विपक्ष ने किया जोरदार हंगामा
मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि उत्तर प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में मौसम साफ बना रहेगा। इसके साथ ही पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में सुबह के समय कहीं-कहीं पर धुंध रहने की संभावना भी जताई है। इस दौरान 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चल रही है। अगर बात की जाए 5 और 6 दिसंबर की तो भी मौसम इसी तरह का मौसम रह सकता है। वहीं 7,8 और 9 दिसंबर को प्रदेश के दोनों हिस्सों में सुबह के समय कहीं-कहीं धुंध व छिछला कोहरा रहने की संभावना है। इस समय में मौसम शुष्क रहने के आसार है।
Read Also: महाराष्ट्र चुनाव पर कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से मुलाकात की
प्रदेश में लगातार तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। सबसे कम न्यूनतम तापमान चुर्क में 8.8℃ दर्ज किया गया और इसके साथ ही अयोध्या में 9℃, बरेली में 10.1C, फुरसतगंज में 10.2℃, बहराइच में 10.4℃ दर्ज किया गया। इसके साथ ही अगर अधिकतम तापमान की बात की जाए तो लखीमपुर खीरी में 25.2℃, फतेहपुर में 22.6℃ और नजीबाबाद में 24.2℃ रिकॉर्ड किया गया।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
