(राहुल सहजवानी ): हरियाणा में आज नवनिर्वाचित पंच सरपंचों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। वही यमुनानगर में हरियाणा के डीजीपी पीके अग्रवाल ने मारवा खुर्द गांव में शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे। यहां उन्होंने यमुनानगर के एसपी मोहित हांडा के साथ नवनिर्वाचित 10 पंच, सरपंच को उनके पद की शपथ दिलवाई। वहीं उन्होंने इस मौके पर कहा कि आज ये ऐतिहासिक क्षण है। वही डीजीपी ने गांव के लोगो को संदेश देते हुए कहा कि पुरानी बातों को भूल कर भाई चारे के साथ सभी गांव वाले एकजुट होकर गांव का विकास करें।
मीडिया से बात करते हुए डीजीपी पीके अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था और मजबूत और सुदृढ़ हो इसके लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। लगातार इस दिशा में काम किया जा रहा है।
वही उन्होंने कहा कि नशे पर लगाम लगाने के लिए बड़े स्तर पर प्रदेश में नशा तस्करों पर कार्रवाई की गई है और लगातार नशा तस्करों की धरपकड़ जारी है जहां उनकी संपत्ति को नष्ट किया जा रहा है तो वहीं इस दिशा में बड़े स्तर पर प्रयास जारी है।इस संदर्भ में और भी जो कदम उठाने चाहिए वो उठाये जाएंगे। पुलिस की कर्मियों की कमी के सवाल पर डीजीपी ने कहा कि इसके लिए भी प्रयास कर रहे है जल्द ही ये कमी दूर होगी। पुलिस की भर्ती का मामला माननीय उच्च न्यायालय में लंबित है। हमे उम्मीद है कि उस पर जल्द ही फैसला आ जायेगा। जल्द ही नई भर्तियां की जाएंगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

