Odisha News: क्योंझर में भूस्खलन से तीन लोगों की मौत

odisha-news-three-people-died-due-to-landslide-in-keonjhar, bhubanehwar-local, Odisha landslide, Keonjhar district, mining accident, Bichkundi area, Dalpahara village, manganese mining, Betarani reserved forest, rescue operation,

Odisha News: ओडिशा के क्योंझर जिले में एक खदान से अवैध रूप से मैंगनीज निकालने के दौरान भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार यानी की आज 2 जुलाई को यह जानकारी दी।  Odisha News:

Read Also: Maharashtra News: मराठी न बोलने की मिली सजा, फूड स्टॉल मालिक को जड़ा थप्पड़…Video वायरल

पुलिस के अनुसार, यह घटना मंगलवार 1 जुलाई को जोडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिचाकुंडी दालपहाड़ के पास स्थित एक मैंगनीज खदान में उस समय घटी, जब कुछ लोग अवैध रूप से खनिज निकालने में लगे थे। पश्चिम रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) बृजेश कुमार राय ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया, एक शव रात करीब दो बजे बरामद किया गया, जबकि अन्य दो शव तड़के निकाले गए। शवों को टाटा अस्पताल ले जाया गया और अब तीनों शव मुर्दाघर में रखे गए हैं।

Read Also: मंडी में बादल फटने की घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 10, 5 शव बरामद

पुलिस ने बताया कि यह खदान वैतरणी आरक्षित वन क्षेत्र के अंतर्गत आती है। जब तीनों व्यक्ति अवैध खनन कर रहे थे, तभी मिट्टी का एक हिस्सा अचानक धसक गया। मृतकों की पहचान संदीप पूर्ति (32), कांदे मुंडा (19) और गुरु चाम्पिया (18) के रूप में हुई है। तीनों क्योंझर जिले के जोडा थाना क्षेत्र के बिचाकुंडी गांव के निवासी थे। क्योंझर जिले में लगातार भारी बारिश के बीच छह घंटे चले बचाव अभियान के बाद शवों को बाहर निकाला गया।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *