Kedarnath: केदारनाथ धाम के खुले कपाट, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

Kedarnath: Doors of Kedarnath Dham open, crowd of devotees gathered-youtube-amazon-facebook-twitter-google,kedarnath dham, PM Modi, Char Dham Yatra, Uttarakhand, Kedarnath, Badrinath, Gangotri, Yamunotri, #kedarnath,#kedarnathtemple,#uttarakhand,#CMDhami,#BJPGovernment,#chardham,#badrinath,#gangotri,#yamunotri, totaltv live, total news in hindi

Kedarnath: आज से उत्तराखंड की चार धाम यात्रा शुरू हो गई है। सुबह 6:55 बजे केदारनाथ मंदिर के कपाट खोले गए। CM पुष्कर सिंह धामी भी अपनी पत्नी के साथ दर्शन के लिए हजारों तीर्थयात्रियों के साथ पहुंचे। केदारनाथ के साथ ही आज गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ के कपाट भी खुलेंगे, जबकि बद्रीनाथ मंदिर में 12 मई से दर्शन होंगे।

Read Also: लोकसभा चुनाव मोदी के हाथों से फिसलता जा रहा है – राहुल गांधी

श्रद्धालुओं की संख्या हुई सीमित- बता दें,  पिछले साल 55 लाख लोगों की उपस्थिति ने व्यवस्थाओं को बिगाड़ दिया था। इससे सबक लेते हुए उत्तराखंड पुलिस और पर्यटन विभाग ने पहली बार चार धाम यात्रा में दिन में श्रद्धालुओं की संख्या सीमित कर दी है। पिछले साल चारों धामों में प्रतिदिन 60 हजार से अधिक लोग दर्शन करने आए थे। पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे ने बताया कि इस बार केदारनाथ, बद्रीनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री में प्रतिदिन 15 हजार श्रद्धालु आ सकते हैं। दैनिक रूप से 51 हजार लोग यानी चारों धाम में दर्शन करेंगे। इन धामों पर दिन का तापमान 0 से 3 डिग्री है। वहीं, रात में पारा माइनस हो जाता है। इसके बावजूद, केदारनाथ धाम से 16 किमी पहले गौरीकुंड में हजारों लोग पहुंचे हैं।


श्रद्धालुओं के लिए नई गाइडलाइंस- सुरक्षा को देखते हुए पहली बार चार धाम मार्ग पर चार सौ से अधिक डॉक्टरों की तैनाती हुई है। 256 इमरजेंसी चिकित्सकों और विशेषज्ञ चिकित्सकों को शामिल किया गया है। स्वास्थ्य विभाग उत्तराखंड ने एडवाइजरी में कहा कि पहाड़ों पर धीरे-धीरे बर्फबारी हो रही है और चारों धाम 3,000 मीटर से ऊपर हैं। श्रद्धालु इसलिए सात दिन की योजना बनाकर ही घर से निकलें ताकी वे कम से कम तापमान में ढलते रहें।

Read Also: Los Angeles Olympics : अमेरिका में क्रिकेट को बढ़ावा देगा टी20 वर्ल्ड कप

इन मंदिरो के कब खुलेंगे कपाट?- केदारनाथ दाम के पताट खुलने के बाद 10 मई को तृतीय केदार तुंगनाथ जी के कपाट खुलेंगे। 12 मई को पंच बदरी में प्रसिद्ध भविष्य बद्री के कपाट खुले जाएंगे। 12 मई को सुबह 6 बजे बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे। 20 मई को द्वितीय केदार श्री मदमहेश्वरजी के कपाट खुलेंगे। इसके बाद सिखों के पवित्र धाम हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई को खुलेंगे।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *