Ola Electric Mobility iPO: इलेक्ट्रिक टू व्हीलक कंपनी ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी आईपीओ दो अगस्त को ओपन होगा।कंपनी ने कहा है कि वे आईपीओ से मिलने वाले पैसे के बड़े हिस्से का इस्तेमाल सेल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट और आरएंडी एक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए करेगी।आईपीओ डॉक्यूमेंट के मुताबिक, कंपनी की शुरुआती शेयर बिक्री छह अगस्त को बंद होगी। एंकर (बड़े) निवेशक एक अगस्त को शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगी।कंपनी आईपीओ के तहत 5,500 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी करेगी। इसके अलावा 8.49 करोड़ इक्विटी शेयरों की ओएफएस भी लाई जाएगी।
Read also-Delhi Politics : हाई कोर्ट ने सीबीआई मामले में केजरीवाल की जमानत याचिका पर फैशला रखा सुरक्षित
ओएफएस के तहत ओला इलेक्ट्रिक के संस्थापक भाविश अग्रवाल करीब 3.8 करोड़ शेयर बेचेंगे।ओला इलेक्ट्रिक ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड ₹72-₹76 तय किया है। रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 195 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते हैं। अगर आप आईपीओ के अपर प्राइज बैंड ₹76 के हिसाब से एक लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो इसके लिए ₹14,820 इंवेस्ट करने होंगे।
Read also-Bhaarat अकेला देश है जहां पिछले तीन सालों में Petrol और Diesel की कीमतों में गिरावट आई
वहीं, मैक्सिमम 13 लॉट यानी 2535 शेयर्स के लिए रिटेल निवेशक अप्लाय कर सकते हैं। इसके लिए निवेशकों को अपर प्राइज बैंड के हिसाब से ₹192,660 इंवेस्ट करने होंगे।कंपनी ने इश्यू का 75 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) के लिए रिजर्व रखा है। इसके अलावा करीब 10 फीसदी हिस्सा रिटेल इंवेस्टर्स और बाकी का 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एनआईआई) के लिए रिजर्व है। बात दें, निवेशक छह अगस्त तक इसके लिए बिडिंग कर सकेंगे। नौ अगस्त को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होंगे। इसी के साथ ये पहली लिस्टेड इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी बन जाएगी।