(अजय पाल):ओला भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर बनाने वाली कंपनियों में से एक है।ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए ओला इलेक्ट्रिक ने आज यानी 15 अगस्त को इलेक्ट्रिक स्कूटर S1X को लॉन्च किया है. ओला ने इसके बारे में अपने “End Ice Age Part 1” इवेंट में जानकारी दी. इस इवेंट को दोपहर में शुरू किया गया. बता दें कि ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल ने बताया कि ओला इलेक्ट्रिक S1X को डीलिवरी के लिए दिसंबर 2023 के आखिर में उतारा जाएगा. इस दौरान इवेंट में अलग-अलग इलेक्ट्रिक व्हीकल स्कूटर और सुपर स्पोर्ट्स बाइक पर से भी पर्दा हटाया गया ।
Read also-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फिलिस्तीन के राष्ट्रपति से बात की
ओला इलेक्ट्रिक S1X की विशेषताएं –बता दे कि ओला इलेक्ट्रिक S1X ,150 किलोमीटर की रेंज के साथ दो नए वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा।इसके शुरुआती मॉडल की कीमत 89,999 रुपये है. इस स्कूटर में लाइट बैटरी, बेहतर थर्मल परफॉरमेंस और एडिशनल सेफ्टी से परिपूर्ण है.ऐसा पहली बार हुआ है जब टीम ने अपनी लिथियम सेल के बारे में बताया है. खैर इस सेल का इस्तेमाल आने वाले नए स्कूटरों में नहीं किया जाएगा।
ओला स्कूटर की कीमतें –
1.ओला एस1 प्रो की कीमत लगभग 1,47,499 रुपये होगी.
2.ओला एस1 एयर की कीमत लगभग 1,19,999 रुपये होगी.
3.ओला एस1 एक्स+ की कीमत लगभग 1,09,999 रुपये होगी.
4.ओला एस1 एक्स की कीमत लगभग 99,999 रुपये होगी.
5.ओला एस1 एक्स (2kw) की कीमत लगभग 89,999 रुपये होगी.
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

