Om Birla: लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आज केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव के पिता स्वर्गीय कदम सिंह को हरियाणा के गुरुग्राम के जमालपुर स्थित उनके आवास पर पहुँच कर पुष्पांजलि अर्पित की। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) ने एक सोशल पोस्ट में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के पिता के निधन पर दुख जताकर भी श्रद्धांजलि अर्पित की है।
Read Also: जानें कौन है मयंक गोयल जिसे BJP ने घोषित किया महानगर अध्यक्ष ?
ओम बिरला (Om Birla) ने कहा कि केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव जी के पिता स्व. श्री कदम सिंह जी के निधन उपरांत उनके पैतृक ग्राम जमालपुर स्थित निवास पहुँचकर श्रद्धासुमन अर्पित किए। साथ ही उन्होंने (Om Birla) शोक की इस घड़ी में भूपेन्द्र जी एवं समस्त कुटुम्ब के प्रति अपनी गहन संवेदना व्यक्त की। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान प्रदान करें।
