Om Birla: प्रौद्योगिकी के सदुपयोग से सरकार और नागरिकों के बीच की दूरी को कम किया जा सकता है

Om Birla, #TechnologyForGood, #GovernmentAndCitizens, #BridgingTheGap, #DigitalIndia, #PublicEngagement, #SmartGovernance, #CitizenParticipation, #InnovativeSolutions, #EmpoweringCommunities,
Om Birla: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) ने कहा  कि आज जब  हमारा देश प्राचीन ज्ञान और आधुनिक आकांक्षाओं के साथ आगे बढ़ रहा  है, ऐसे में भारत के दृढ़ संकल्प, नवाचारों, समावेशिता और विकास की गाथा को सही ढंग से और ईमानदारी के साथ बताया जाना चाहिए। ऐसे समय में जब सूचनाएँ तेज़ी से फैल रही हैं और धारणाओं से जन  संवाद और नीतियां प्रभावित हो रही  हैं, यह बहुत जरूरी हो जाता है कि लोगों तक विश्वसनीय जानकारी पहुँचाई जाएOm Birla
आज संसद परिसर में भारतीय सूचना सेवा (IIS) के 2023-24 बैच के प्रशिक्षु अधिकारियों को संबोधित करते हुए,ओम बिरला ने कहा कि आई आई एस  अधिकारियों पर न्यू इंडिया  के बारे में जानकारी देने और दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में जन संवाद को प्रभावित करने की बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी है। उन्होंने यह भी कहा कि डिजिटल मीडिया और चौबीसों घंटे समाचार प्रवाह के इस युग में सूचना अधिकारी की भूमिका और अधिक चुनौतीपूर्ण हो जाती है। गलत और झूठी बातें तेज़ी से फैलती हैं। ऐसे में, एक सूचना अधिकारी के लिए यह आवश्यक हो जाता है कि  वह शासन की बारीकियों को समझते हुए  लोगों को समय पर स्पष्ट और  तथ्य-आधारित जानकारी प्रदान करे Om Birla
ओम बिरला ने युवा सिविल सेवकों से आग्रह किया कि वे न केवल सरकार की आवाज़ बनें, बल्कि नीतियों की व्याख्या करते हुए इन्हें आमजन को समझाएं और पारदर्शिता के रक्षक भी बनें। उन्होंने आगे कहा कि आईआईएस अधिकारी केवल सरकारी नीतियों के संप्रेषक ही नहीं, बल्कि राज्य और वहां रहने वाले लोगों  के बीच का सेतु भी हैं। इसलिए उन्हें  भारत, इसकी विविधता और इसके लोकतांत्रिक मूल्यों को समझना होगा। श्री बिरला ने  कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत में तेज़ी से हो रहे सामाजिक-राजनीतिक परिवर्तन को देखते हुए, सिविल सेवकों को आगे बढ़कर नेतृत्व करना चाहिए.Om Birla

Read also-Biscuit Side Effects: मीठे बिस्किट में छिपा है सेहत का दुश्मन, बच्चों से लेकर बड़ों तक सबको हो सकता है नुकसान

लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि सिविल सेवकों के लिए संसदीय प्रक्रियाओं और लोकतांत्रिक मूल्यों को समझना बहुत आवश्यक  है। उन्होंने आगे कहा कि  हमारे लोकतंत्र का केंद्र हमारी संसद है जो एक ऐसी सर्वोच्च विधायी संस्था है जहाँ विचार-विमर्श होता है,  कानूनों पर बहस होती है और उन्हें पारित किया जाता है, तथा सरकार को जवाबदेह ठहराया जाता है। श्री बिरला ने प्रशिक्षु अधिकारियों से आग्रह किया कि सरकारी नीतियों के भावी संप्रेषकों के रूप में, संसदीय प्रक्रियाओं की उनकी समझ गहरी और मज़बूत होनी चाहिए.Om Birla
ओम बिरला ने युवा अधिकारियों से आग्रह किया कि वे  विधेयक के कानून बनने  की प्रक्रिया, वाद-विवाद  के चरणों, समिति की जाँच और विधायी प्रक्रिया की बारीकियों  को समझें । उन्होंने संसदीय प्रश्नों, शून्य काल, विशेष उल्लेख के महत्व पर प्रकाश डाला और बताया कि किस प्रकार ये जन सरोकार और राजनीतिक जवाबदेही को दर्शाते हैं। उन्होंने संसदीय समितियों की भूमिका के बारे में बताते हुए कहा कि  समितियां लघु संसद के समान हैं जो अदृश्य रूप से कार्य करते हुए कानून और नीति को मज़बूत बनाती हैं.Om Birla

Read also-Nisar Satellite: निसार उपग्रह की सफलता के साथ भारत-अमेरिका अंतरिक्ष सहयोग की उड़ान शुरू

ओम बिरला ने प्रशिक्षु अधिकारियों को बताया   कि संसदीय वाद-विवाद किस प्रकार जनमत को प्रभावित करता है और  उनसे आग्रह किया कि  वे इन जटिल चर्चाओं को ऐसी जानकारी में बदलने का   काम करें जिसे जनता आसानी से समझ सके और जिस पर वह भरोसा कर सके। उन्होंने प्रशिक्षु अधिकारियों से कहा कि वे एक ऐसी सेवा में प्रवेश कर रहे हैं जहाँ उनके द्वारा लिखा गया प्रत्येक शब्द और उनके द्वारा दिया गया प्रत्येक वक्तव्य राष्ट्रीय हित में महत्वपूर्ण है.Om Birla
ओम बिरला ने युवा अधिकारियों से न्यायपूर्ण, समावेशी, नवोन्मेषी और विश्व स्तर पर सम्मानित भारत – ‘विकसित भारत 2047’ के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए समर्पित ढंग से कार्य करने का आह्वान किया ।बिरला ने अधिकारियों से इस विज़न को अपनी दैनिक प्रेरणा और मार्गदर्शी  सिद्धांत बनाने का आग्रह भी  किया। भारत की 75 वर्षों की लोकतांत्रिक यात्रा का उल्लेख करते हुए, उन्होंने कहा कि पारदर्शिता, जवाबदेही और भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए लोकतंत्र शासन का सबसे प्रभावी मॉडल है.Om Birla
लोकसभा अध्यक्ष ने सरकारी संचार में गति, दक्षता और पारदर्शिता बढ़ाने के लिए प्रौद्योगिकी को  अपनाने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। वर्तमान समय  में डिजिटल उपकरणों की परिवर्तनकारी भूमिका पर प्रकाश डालते हुए, अध्यक्ष महोदय ने अधिकारियों से
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डाटा विश्लेषण और ई-गवर्नेंस प्लेटफॉर्म जैसी उभरती प्रौद्योगिकियों को अपने दैनिक कामकाज में सक्रिय रूप से शामिल करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिकी के सदुपयोग से सरकार और नागरिकों के बीच की दूरी को कम किया जा सकता है, लोक सेवा तंत्र को सुव्यवस्थित किया जा सकता है और शीघ्र  निर्णय लिए जाने को सुनिश्चित किया जा सकता है ।

Read aslo-Financial News: NSI ने 4 अगस्त से SMI – IPO प्री-ओपन सत्र के लिए 20% कम मूल्य सीमा लागू की

लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने तेज़ी से विकसित हो रहे तकनीकी इकोसिस्टम  के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए कौशल विकास के महत्व पर भी ज़ोर दिया और कहा कि भविष्य के लिए तैयार और जन -केंद्रित प्रशासन के लिए सरकारी अधिकारियों को आधुनिक तकनीक की जानकारी  होना आवश्यक है .Om Birla
भारत की  संसद में तीन दिन के प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आए प्रशिक्षु अधिकारियों ने लोकसभा  की कार्यवाही भी देखी। इस अवसर पर भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी) की कुलपति, डॉ. प्रज्ञा पालीवाल, आईआईएमएस के रजिस्ट्रार, डॉ. निमिष रुस्तगी, आईआईएस पाठ्यक्रम निदेशक श्रीमती रश्मि रोजा तुषार और लोक सभा सचिवालय के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.Om Birla

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *