Omar Abdullah on PM MODI: नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने भारत सरकार और प्रधानमंत्री मोदी से इजराइल पर शांति कायम करने के लिए दबाव बनाने का आह्वान किया।शनिवार को लेबनान के हिजबुल्लाह ग्रुप ने हसन नसरल्लाह की मौत की पुष्टि की। वो बेरूत के दक्षिणी उपनगर में इजराइली हवाई हमले में मारा गया था।पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती समेत कई नेताओं ने हत्याओं के प्रति एकजुटता दिखाते हुए चुनाव प्रचार बंद कर दिया।
Read also-बिहार में दर्दनाक हादसा, ट्रक और बस की टक्कर में तीन युवकों की मौत
पीडीपी ने रद्द की रैली- पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट में लिखा, “लेबनान और गाजा के शहीदों विशेषकर हसन नसरुल्लाह के साथ एकजुटता दिखाते हुए कल अपना अभियान खत्म कर रही हूं। हम बेहद दुख की इस घड़ी में फिलिस्तीन और लेबनान के लोगों के साथ खड़े हैं।”
Read also-Delhi Weather: दिल्ली में बारिश पर क्या है IMD का अनुमान, मॉनसून कब होगा खत्म
बेगुनाह लोगों की मौत- उमर अब्दुल्ला ने कहा मैं कुछ नहीं कहूंगा। हम तो वैसे भी इजराइल की तरफ से जो लगातार पिछले एक साल से बमबारी और जो ताकत का इस्तेमाल हो रहा है। हमने तो उसकी मुखालफत की है और बार-बार ये मांग की कि इसका इस्तेमाल न हो। दुनिया की ताकतों को इजराइल पर दवाब बनाए रख के वहां पर बेगुनाह लोगों की मौत और जख्मी करने का सिलसिला जो लगातार एक साल से चल रहा है उसको बंद करना चाहिए।
इजराइल पर बनाए दबाव –चाहे वो गाजा में हो, चाहे वो लेबनान हो या कहीं और हो जो कल हुआ ऐसा लगता है कि पूरे क्षेत्र में जो है जंग के बादल छा रहे हैं। हिंदुस्तान की हुकूमत को, हिंदुस्तान के वजीर आलम को बाकी मुल्कों के लीडरों को इजराइल पर दबाव बनाए रखे और वहां पर दोबारा अमन कायम करने की मुक्कमल कोशिश करनी चाहिए।”
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter