Piyush Goyal on Blinkit: ब्लिंकिट जैसी क्विक कॉमर्स कंपनी जिसने 10 मिनट की एंबुलेंस सेवा शुरू की है। इस पर वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा कि कंपनी को ये सुनिश्चित करना चाहिए कि वे देश के कानून का पालन करें।ब्लिंकिट ने गुरुवार को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर गुरुग्राम के चुनिंदा इलाकों में 10 मिनट की एंबुलेंस सेवा शुरू की।
Read also- Delhi Politics: संजय सिंह ने BJP पर फिर लगाया मतदाताओं के नाम हटाने का आरोप
कंपनी के बयान के अनुसार, उपयोगकर्ता ब्लिंकिट ऐप पर एंबुलेंस बुलाने का विकल्प देख सकेंगे।छोटे खुदरा विक्रेताओं की ओर से त्वरित-वाणिज्य या ई-कॉमर्स फर्मों के बारे में उठाए गए मुद्दों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि सरकार इसकी निगरानी कर रही है।
पीयूष गोयल, केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री- जहां तक ब्लिंकिट की ओर से एंबुलेंस सेवा या दवाइयां पहुंचाने की बात है, तो मेरा एक ही कहना है कि उन्हें ये सुनिश्चित करना होगा कि वे देश के कानून के अनुसार काम करें और जो भी कानूनी जरूरतें हैं, उनका ठीक से ध्यान रखा जाना चाहिए। देश के किसी भी कानून को नहीं तोड़ा जाना चाहिए।
Read also- Delhi AQI: दिल्ली में सांसों पर फिर मंडराया संकट, GRAP-3 लागू…बरतें सावधानी
जहां तक क्विक कॉमर्स और ई-कॉमर्स का सवाल है, सरकार भी इस पर नजर रख रही है। आप सभी जानते हैं कि भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने जहां भी कुछ गलतियां पाई हैं, जैसे कि प्रतिस्पर्धा विरोधी व्यवहार, उन पर सख्त कार्रवाई की है। इसी तरह, जहां तक मेरी जानकारी है, कुछ कंपनियों के खिलाफ भी जांच कार्रवाई की गई है, जिन्होंने कानून को तोड़-मरोड़ कर उसका दुरुपयोग किया है। इसलिए मैं ये कहना चाहूंगा कि हम सभी का स्वागत करते हैं, लेकिन सभी को कानून के दायरे में रहकर अपना काम करना होगा।”
