( सत्यम कुशवाह )- देश की राजधानी दिल्ली हो या राम की नगरी अयोध्या धाम आज से हर जगह PM के आह्वान पर मंदिरों और तीर्थस्थलों की सफाई के लिए BJP के नेता और कार्यकर्ता श्रमदान करने में जुटे हैं। अयोध्या राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर राम को मानने वालों में अपार उत्साह देखने को मिल रहा है। इस खुशी को लोग अपने-अपने तरीकों से जाहिर करने में लगे हुए हैं।
देश की राजधानी दिल्ली में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर #SwachhTeerth अभियान में BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल हुए। उन्होंने नई दिल्ली स्थित करोल बाग के ऐतिहासिक संत रविदास मंदिर में श्रमदान किया। इस पावन स्थल पर आकर उन्होंने कहा कि “गुरु रविदास जी के समाज कल्याण को समर्पित प्रेरक जीवन और संदेशों को आत्मार्पित करने का सौभाग्य प्राप्त कर धन्य अनुभूत कर रहा हूँ। इस अभियान के अंतर्गत हम सभी 14 से 22 जनवरी तक विभिन्न मंदिरों में श्रमदान कर रहे हैं, भजन-कीर्तन में शामिल हो रहे हैं व 22 जनवरी को अपने घरों में ‘श्रीराम ज्योति’ प्रज्ज्वलित कर प्रभु श्रीराम की आराधना में संलग्न होंगे।”
आपको बता दें, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर श्री अयोध्या धाम में भव्य एवं नव्य मंदिर में श्री रामलला के नवीन विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा के सुअवसर पर प्रदेशव्यापी ‘वृहद स्वच्छता अभियान’ का शुभारंभ किया है। इस अवसर पर कूड़ा निस्तारण एवं स्वच्छता से संबंधित वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया। सीएम योगी ने कहा श्री अयोध्या धाम के साथ ही पूरे प्रदेश में आज से लेकर 21 जनवरी तक स्वच्छता का विशेष अभियान चलेगा।
Read Also: दिल्ली-एनसीआर वायु प्रदूषण: केंद्र ने गैर जरूरी निर्माण कार्य, प्रदूषण करने वाले वाहनों पर रोक लगाई
इसके साथ ही उन्होंने श्री अयोध्या धाम में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह से पूर्व आज श्रद्धालुओं एवं आमजनों के सुगम आवागमन हेतु ई-बसों एवं ई-ऑटो को फ्लैग ऑफ किया और इस अवसर पर डिजिटल टूरिस्ट मोबाइल ऐप ‘दिव्य-अयोध्या’ व अयोध्या पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट का शुभारंभ भी हुआ। उन्होंने कहा कि नव्य अयोध्या जी की दिव्यता व पवित्रता को अक्षुण्ण रखने के लिए हम समर्पित हैं। पीएम मोदी के विजन के अनुरूप श्री अयोध्या जी को वैश्विक स्तर पर एक नई पहचान दिलाने हेतु हम संकल्पित हैं। आप सभी को हार्दिक बधाई!
इससे पहले सीएम योगी ने ट्वीट किया था कि “पीढ़ियों की प्रतीक्षा के उपरांत श्री अयोध्या जी में प्रभु श्री राम के आगमन की मंगल घड़ी आ रही है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने देश वासियों से प्रभु श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा तक सभी मंदिरों और तीर्थस्थलों की स्वच्छता हेतु आग्रह किया है। आइए, हम सभी #SwachhTeerth अभियान से जुड़ें एवं अपने इस श्रमदान को NaMo ऐप पर साझा करें…जय श्री राम!
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

