( देवेश कुमार ), दिल्ली- अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बनकर तैयार हो रहा है। 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देशभर के तीर्थ स्थल और मंदिरों में स्वच्छता सेवा अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने दिल्ली के खान मार्केट स्थित गोपाल मंदिर में सफाई अभियान में हिस्सा लिया।
अयोध्या में श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां जोरों पर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी ने आहान किया हुआ है कि देशभर के तीर्थ स्थान मंदिरों में स्वच्छता सेवा अभियान चलाया जाए, इसी के तहत केंद्रीय मंत्री समेत BJP के अन्य नेता स्वच्छता सेवा अभियान में जुटे हुए हैं। इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी दिल्ली के खान मार्केट स्थित गोपाल मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की और मंदिर परिसर में सफाई करके कहा कि पीएम मोदी ने अच्छा संकल्प लिया है।
दिल्ली के गोपाल मंदिर पहुंचे पीयूष गोयल ने कहा कि “500 साल की लड़ाई के बाद श्री राम भगवान अपने सही स्थान पर विराजमान होगे। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सभी देशवासियों को बधाई दी और कहा कि सभी देशवासी 22 जनवरी को प्रभु श्री राम का स्वागत करें।”
गौरतलब है कि देशभर में राममय माहौल है। 22 जनवरी को श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है और ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता सेवा अभियान के तहत लोगों से अपील की है कि तीर्थ स्थल और मंदिरों में साफ सफाई करें।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
