CM Yogi on Emergency:आपातकाल की 50वीं बरसी के अवसर पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर निशाना साधा। और कहा कि रात के अंधेरे में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार ने कैसे भारत के लोकतंत्र को नष्ट करने का प्रयास किया था।
Read Also: हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले गरमाई सियासत, नायब सरकार पर बरसे विपक्ष के नेता भूपेंद्र हुड्डा
इमरजेंसी की 49वीं बरसी पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस ने अपना चेहरा जरूर बदल लिया है लेकिन उनका चरित्र वही है, जो इमरजेंसी के समय था।उन्होंने कहा़, “प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 25 जून, 1975 को देश में इमरजेंसी लगाई। लोगों की आजादी को छीन लिया, विपक्षी नेताओं को जेल में डाल दिया और प्रेस सेंसरशिप लागू कर दी।”
Read Also: दुनिया के ये 8 देश हैं ऐसे जहां कोई नदी नहीं,कैसे हो रहा यहां जीवन यापन ?
“भारत के संसदीय लोकतंत्र का एक काला अध्याय, (“A dark chapter in the Indian parliamentary democracy,)आज से ठीक 50 वर्ष पूर्व आज के दिन ही देर रात्रि में हुआ था। जब कांग्रेस के तत्कालीन सरकार ने भारत के संविधान का गला घोंटते हुए, लोकतंत्र को पूरी तरह समाप्त करने की साजिश रची थी। आज जब 50 वर्ष के उपरांत हम इमरजेंसी की उन यादों को स्मर्ण करते हैं तो स्वाभाविक रूप से कांग्रेस में चेहरे बदले होंगे लेकिन उसका चरित्र उसके हाव-भाव आज भी वहीं हैं जो 1975 में एक बर्बर चेहरा उस समय में कांग्रेस पार्टी का देखने को मिला था।”
सीएम योगी आगे बोलते है कि देश के संविधान में संशोधन करके धारा 370 को डाला गया ।लोकतंत्र के सभी स्तंभों को कमजोर करने का काम किया गया।
