BJP के स्थापना दिवस के अवसर पर रविवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में भारतीय जनता पार्टी का झंडा फहराया और उसे नमन किया। इस दौरान उनके साथ प्रदेश BJP अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, पार्टी सांसद, विधायक और कार्यकर्ता मौजूद थे। BJP के 45 साल पूरे हो गए हैं और आज BJP अपना 46वां स्थापना दिवस मना रही है।
Read Also: श्रीलंका से रवाना होने से पहले PM मोदी ने अनुराधापुरा रेलवे प्रोजेक्ट का किया उद्घाटन, गार्ड ऑफ ऑनर से किया गया सम्मानित
BJP के स्थापना दिवस को लेकर अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर इसकी जानकारी शेयर कर CM रेखा गुप्ता ने कहा कि, “आज BJP स्थापना दिवस के अवसर पर दिल्ली स्थित प्रदेश कार्यालय में प्रदेशाध्यक्ष @Virend_Sachdeva जी के साथ पार्टी का ध्वज फहराया। यह ध्वज न सिर्फ एक संगठन का प्रतीक है, बल्कि राष्ट्रसेवा, सुशासन और अंत्योदय के हमारे संकल्प की जीवंत पहचान है। हर उस समर्पित कार्यकर्ता को नमन, जिनकी तपस्या और निष्ठा ने BJP को जन-जन का विश्वास बनाया।”
दिल्ली BJP अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर पोस्ट कर लिखा कि, “भारतीय जनता पार्टी के 46वें स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर आज प्रदेश कार्यालय में ध्वजारोहण कर राष्ट्रभक्ति, संगठन और सेवा के संकल्प को दोहराया तथा सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।
Read Also: कश्मीर के प्रतिष्ठित ट्यूलिप गार्डन में 10 दिनों में 2.5 लाख पर्यटक आए, बना नया रिकॉर्ड
इस अवसर पर मुख्यमंत्री @gupta_rekha जी, प्रदेश संगठन महामंत्री @PavanRanaRSS जी, सांसदगण, विधायकगण, तथा प्रदेश के वरिष्ठ पदाधिकारी व समर्पित कार्यकर्ता साथी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। “अंत्योदय” के पथ पर चलकर “सेवा ही संगठन” के मंत्र को जीने वाले करोड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं को स्थापना दिवस की कोटिशः शुभकामनाएँ! माननीय यशस्वी प्रधानमंत्री @narendramodi जी के सक्षम नेतृत्व में हम ‘विकसित भारत’ के संकल्प की सिद्धि की ओर दृढ़ संकल्प के साथ अग्रसर हैं। #BJP4ViksitBhara #BJPFoundationDay ”
दिल्ली BJP मुख्यालय में इस अवसर पर पार्टी सदस्यों के बीच एकता और उत्साह के साथ ध्वजारोहण समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर BJP सांसद मनोज तिवारी ने कहा, “BJP के लिए स्थापना दिवस इस देश के शोषित और वंचित नागरिकों की सेवा का दिन है…. उम्मीद है कि कोई भी कानून अपने हाथ में नहीं लेगा और अगर कोई ऐसा करता है तो पश्चिम बंगाल सरकार को केंद्र का पूरा समर्थन मिलेगा। रामनवमी और सभी धर्मों के त्योहार शांतिपूर्वक मनाए जाने चाहिए। गृह मंत्री भी इस बात को लेकर सतर्क हैं कि कोई हिंसा न हो।”
Read Also: उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में आग का तांडव, 31 घर जलकर हुए खाक
BJP सांसद बांसुरी स्वराज ने इस अवसर पर कहा कि, “लोग जानते हैं कि जहां भी डबल इंजन वाली सरकार होती है, वह राज्य प्रगति के पथ पर आगे बढ़ता है। मैं पश्चिम बंगाल के लोगों से किसी भी तरह की हिंसा से दूर रहने की अपील करती हूं। यह रामनवमी का अवसर है और जैसा कि पीएम मोदी ने कहा ‘राम सबके हैं’, हमें इस दिन को एक साथ मनाना चाहिए।”
BJP की स्थापना 6 अप्रैल, 1980 को तत्कालीन भारतीय जनसंघ के नेताओं द्वारा की गई थी, जो एक ऐसी पार्टी थी जिसने आपातकाल के बाद 1977 के चुनावों में कांग्रेस का मुकाबला करने के लिए अन्य विपक्षी दलों के साथ मिलकर जनता पार्टी बनाई थी।
