कोलकाता ट्रेनी डॉक्टर की हत्या पर मृतका के पिता बोले- पूरे विभाग पर है संदेह

Kolkata Rape-Murder Case: 

Kolkata Rape-Murder Case:  कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में नौ अगस्त को रेप और हत्या की शिकार हुई जूनियर डॉक्टर के पिता ने कहा कि उन्हें चेस्ट मेडिसिन विभाग के लोगों पर संदेह है, जहां वो काम करती थी।मीडिया कर्मियों से उन्होंने आश्चर्य व्यक्त किया कि घटना की रात ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर पीड़िता को सात घंटे तक किसी ने नहीं खोजा।उन्होंने कहा कि घटना की रात को पीड़िता ने आखिरी बार अपनी मां से रात 11 बजे बात की थी।

Read Also: Traffic Police: जाम की समस्या से बचने के लिए दिल्ली ट्रेफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

पीड़िता के पिता का छलका दर्द-  कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज (RG Kar Medical College) में 9 अगस्त को हुए ट्रेनी डॉक्टर के रेप मर्डर केस (Kolkata Doctor Case) में कई बड़े खुलासा हो रहे हैं… हर रोज इस मामले में कुछ न कुछ नए अपडेट सामने आ रहे हैं।जूनियर डॉक्टर के पिता ने कहा  परिवार को घटना के बारे में अगली सुबह करीब 10 बजे पता चला। उन्होंने ये भी स्वीकार किया कि पीड़िता को अपने विभाग में काम करने में कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था।

Read also- Sand Artist सुदर्शन पटनायक ने रक्षाबंधन के पर्व पर समुद्र किनारे बनाई अनोखी राखी, दिया ये संदेश

पिता का छलका दर्द-  पीड़िता के पिता ने कहा “कॉलेज के साथ उसका कुछ विवाद था, इसलिए हमें पूरे विभाग पर संदेह है। ये अजीब है कि किसी को सात घंटे में ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर की तलाश करने की जरूरत महसूस नहीं की। सड़कों पर उतरे सभी युवा मेरे बेटे-बेटियों की तरह हैं। मैंने एक बेटी खोई है, लेकिन कई और पाई हैं। मेरा आत्मविश्वास बढ़ा है।”नौ अगस्त को अस्पताल के सेमिनार हॉल के अंदर पीड़िता का अर्धनग्न शव चोटों के निशान के साथ मिला था।

पुलिस ने किया गिरफ्तार – अगले दिन मामले के सिलसिले में कोलकाता पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया था।इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है और 20 अगस्त को मामले की सुनवाई करेगा।कलकत्ता हाई कोर्ट ने 13 अगस्त को मामले की जांच कोलकाता पुलिस से सीबीआई को सौंपने का आदेश दिया, जिसने 14 अगस्त को अपनी जांच शुरू की।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *