jaisalmer hindi news(आकाश शर्मा) चर्चित आईएस अधिकारी टीना डाबी (जिला अधिकारी जैसेलमेर ) के एक आदेश पर बुलडोजर कार्यवाही हुई। पाकिस्तान के विस्थापित हिदुओं के घर पर हई , जिसमें उनके आशियाने को उखाड़ फेंके। टीना डाबी ने यूआईटी के अधिकारी को आदेश दिए कि अमर सागर के इलाके में डेरा डाले बैठे लोगों के अतिक्रमण को हटा दिया जाए। बस फिर क्या था, अधिकारियों ने उन हिंदुओ के घर बुलडोजर पर चला दिया , और उनके आशियाने को जमींदोज कर दिया। ये पाकिस्तानी हिंदु परिवार सालों से रह रहें थे । भारत की नागरिकता के लिए सैंकड़ो परिवारो के प्रकरण लंबित हैं । और अब इनके घर पर ऐसी कार्यवाही से लोगों के अंदर दुख का माहौल हैं। इसके बाद लोगो का रो रो कर बुरा हाल है – लोगों का कहना कि हम गरीब लोग हैं मजदूरी करके अपना काम चलाते हैं ,पाकिस्तान से दुखी होकर भारत आए, लेकिन हम यहां भी सुरक्षित नहीं है ऐसी चिचलाती धूप में कहां जाएं। लोग धरने पर बैठ गए।
Read also –बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के अध्यक्ष जफरयाब जिलानी का निधन
पाकिस्तान से क्यों आते हैं हिंदू समुदाय के लोग
भारत, पाकिस्तान 1947 एक साथ आजाद हुए। पाकिस्तान एक इस्लामिक राष्ट्र पर जाना जाने लगा । 1947 में पाकिस्तान हिंदू आबादी 23 प्रतिशत थी, लेकिन अब हिंदू 2 प्रतिशत ही रह गई । क्योंकि वहां पर धार्मिक तौर पर हिंदुओं पर अत्याचार होता हैं । और वहां के हिंदू भारत आ कर ऎसे रहने लगते हैं । इन सब को रखकर ध्यान में भारत सरकार CAA लाई , जिससे पाकिस्तान के अल्पसंख्यक को भारत में आसानी से नागरिकता मिल सकें।
jaisalmer hindi news
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

