(प्रियांशी श्रीवास्तव): इस भाग दौर वाले समय के बीच शायद ही किसी को पता हो कि आज खास दिन है जो कि हमारी सबकी जिंदगी में व्यवहार से जुड़ा एक अहम हिस्सा है, विश्व दयालुता दिवस है जो कि दया से जुड़ा है दया जो पर मनुष्य किसी भी जरूरतमंद इंसान को जैसे, कोई जानवर अगर आपके सामने भूखा है और आप खाना होते हुए भी एक रोटी का टुकड़ा तक नहीं दे सकते, तो फिर आपकी उपलब्धि या इंसान होने का कोई मतलब नहीं रह जाता। दया के लिए हमें किसी खास का होने की जरूरत नहीं है बल्कि एक अच्छा मनुष्य होना ही काफी है। अपने मन में हमेशा लोगो के प्रति दया रखना चाहिए।
तो आइए समझते है दया से जुड़ी कुछ खास बाते जिन्हें हम अपने व्यवहार मे लाकर जीवन को सार्थक बनाए
आत्मविश्वास बढ़ता है
कई लोगों को लगता है कि दया कमजोरी है जबकि दया एक ऐसी शक्ति है, जो आपको अंदर से मजबूत बनाती है। आप किसी पर दया करके अगर उसे समझते हैं या माफ करते हैं, तो इससे आपका मजबूत व्यक्तित्व झलकता है।
दूसरों के दुख को समझना
सही-गलत की जजमेंट से ज्यादा आपको इंसान की स्थितियों को समझना बहुत जरूरी हो जाता है। एक नरम दिल दया से भरा इंसान ही किसी के दुख को समझ सकता है। किसी के दुखों को समझना आपको बेहतर इंसान बनाता है। यह एक प्राकृतिक उपहार भी है।
क्रूर दुनिया बदल सकती है
दया इसलिए जरूरी नहीं है क्योंकि आपको दुनिया के सामने अच्छा बनना है, बल्कि इसलिए जरूरी है क्योंकि आपको दुनिया की अच्छाई करनी है। दया से ही क्रूर दुनिया में बदलाव लाया जा सकता है।
आप संवेदनशील बनते हैं
दया का अर्थ यह नहीं है कि आप सिर्फ अपने लोगों पर ही दया करेंगे बल्कि आपको हर इंसान, जानवर बल्कि हर जीव के प्रति संवेदनशील बनना चाहिए। इससे ही दुनिया बेहतर बन सकती है।
Read Also:तलाक की खबरों के बीच सानिया मिर्जा और शोएब मलिक ने टाॅक शो का किया ऐलान
आप गलत काम करने से बचते हैं
कभी-कभी ऐसा होता है कि आपको बहुत ज्यादा गुस्सा आ जाता है। ऐसे में हम गुस्से में आकर कुछ गलत कर बैठते हैं इसलिए बहुत जरूरी है कि हम मन में दयाभाव रखें और सिचुएशन को नरमी के साथ डील करें। दया हमें बेहतर इंसान बनाती है और कुछ गलत करने से रोकती है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
