गोहाना सिटी(सुनील जिंदल): गोहाना सिटी थाना पुलिस ने पांच लाख की फिरौती डिमांड के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस को 12 अगस्त को एक रोड बनाने वाली कंपनी के मैनेजर राजीव ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी कि किसी ने उसके मोबाइल पर पांच लाख की फिरौती की डिमांड की है। तथा फिरौती नही देने पर उसे जान से मारने की धमकी दी गयी है। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस ने आरोपी को गोहाना से गिरफ्तार किया है। आरोपी पलवल जिले का रहने वाला है और किसी कंपनी में काम करता है। आरोपी गोहाना के चोपड़ा कालोनी में किराए पर रहता था। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड लिया है। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी ने खुलासा किया है की जल्द पैसे कमाने और अपने शौक पूरा करने के लिए उसने ऐसा किया।
मामले की जांच कर रहे पुलिस जांच अधिकारी जगदीश मांडी ने बताया की हमे बारह अगस्त को एक राजीव नाम के व्यक्ति ने पांच लाख की फिरौती मांगने के आरोप में शिकायत की थी। शिकायतकर्ता एक रोड बनाने वाली कॉन्ट्रैक्ट कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत है। उसके फोन पर 12 तारीख को 5 लाख की फिरौती मांगने का मैसेज आया था। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने एफ आई आर दर्ज करते हुए आरोपी करन को गोहाना की चोपड़ा कॉलोनी से गिरफ्तार किया है।
Read also: गुरुग्राम में तेज रफ्तार के कहर से 4 की मौत, दो गंभीर रूप से घायल
आरोपी करन पलवल जिले का रहने वाला हैं और उसी कंपनी में सर्वे इंजिनियर के पद पर काम करता है। हाल में चोपड़ा कॉलोनी में किराए के मकान में रह रहा था। आरोपी करन ने बताया कि रक्षाबंधन पर अपने घर गया हुआ था, वहीं बताया कि नशे की हालत में यह मैसेज कर दिया। फिलहाल आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया है, जहां कोर्ट ने एक दिन के उसको एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
