चंडीगढ़। हरियाणा में शनिवार को खट्टर सरकार द्वारा एक एचपीएस और 8 आईपीएस अफसरों का तबादला किया गया है। इन अफसरों को अलग-अलग पदों पर नियुक्ति एवं तबादले के आदेश दिए गए हैं।
आपको बता दें, हरियाणा में आज एक एचपीएस और 8 आईपीएस अफसरोंका तबादला किया गया है। इन अफसरों को अलग-अलग पदों पर नियुक्ति एवं तबादले के आदेश दिए गए हैं। यहां पर तीन जिलों के एसपी भी बदले गए हैं। वहीं आज ही मंत्री ओमप्रकाश यादव का एक ऑडियो वायरल हुआ था जिसके बाद महेंद्रगढ़ की एसपी सुलोचना सिंह का भी तबादला कर दिया गया है।
जिन अफसरों के तबादले हुए हैं उनके नाम निम्न हैं। 1991 बैच के आईपीएस आलोक कुमार रॉय, 1994 बैच की आईपीएस कला रामचंद्रन, 1995 बैच की आईपीएस चारू बाली, 2006 बैच के आईपीएस शशांक आनंद, 20067 बैच की आईपीएस नाजनीन भासिन, 2010 बैच की आईपीएस सुलोचना कुमारी, 2011 बैच के जोरवाल अभिषेक और 2015 बैच के आईपीएस चंद्रमोहन और इनके साथ एक एपीएस राजेश कालिया का नाम भी लिस्ट में शामिल है।
एक ओर हरियाणा में अफसरों के तबादले हुए हैं वहीं दूसरी ओर इससे पहले से ही विपक्षी दल लगातार प्रदेश की मनोहर लाल सरकार को कानून व्यवस्था के मुद्दे पर घेर रहे हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
