Asian Games: अलीगढ़ के गुलवीर ने एशियन गेम्स में पहली बार में ही रचा इतिहास, PM मोदी ने दी ट्वीट कर बधाई

Asian Games – उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के एथलीट गुलवीर सिंह ने एशियन गेम्स में पहली बार में ही इतिहास रच दिया है। चीन में चल रहे एशियन गेम्स में हिस्सा लेकर उन्होंने पहली बार में ही अपने प्रतिद्वंदियों को पछाड़ते हुए कांस्य पदक जीतकर भारत की झोली में डाला है। उनकी इस जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर बधाई दी है।

अलीगढ़ के एथलीट गुलवीर ने 10 हजार मीटर रेस में भारत की ओर से भाग लिया था और इसे 28 मिनट 17 सेकंड में पूरा कर लिया। जिसके बाद उन्होंने भारत के लिए कांस्य पदक जीता। गुलवीर के पदक जीतने के बाद जहां पूरे देश में खुशी का माहौल है, वहीं दूसरी ओर अलीगढ़ में भी उनके गांव में लोगों ने खुशियां मनाई।

सेना में हवलदार हैं 22 वर्षीय गुलवीर

अलीगढ़ के अतरौली तहसील के गांव सिरसा के रहने वाले 22 वर्षीय गुलवीर विभिन्न राज्य व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में जिले का नाम रोशन कर चुके हैं। 18 साल की उम्र में वह भारतीय फौज में शामिल हो गए थे और वर्तमान में हवलदार के पद पर नौकरी कर रहे हैं। गुलवीर ने अब तक राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर 30 से ज्यादा पदक जीते हैं, जिसमें स्वर्ण, रजत और कांस्य शामिल हैं। अब उन्होंने एशियन गेम्स में भारत का नाम रोशन किया है।

साधारण किसान परिवार से हैं गुलवीर

चीन में तिरंगा फहराने वाले गुलवीर एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता एक मामूली किसान है। तंगहाली से संघर्ष करते हुए ही गुलवीर लगातार आगे बढ़ते गए और आज उन्होंने सारी दुनिया में भारत का नाम रोशन किया है। उत्तर प्रदेश एथलेटिक संघ के उपाध्यक्ष शमशाद निसार ने बताया कि इससे पहले गुलवीर ने 62वीं राष्ट्रीय इंटर स्टेट सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रिकॉर्ड बनाकर गोल्ड मेडल जीता। वहीं गुलबीर ने 5000 मीटर की दौड़ में 13 मिनट 45 सेकंड में पूरा अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा था।

9 साल पहले की थी शुरुआत

एशियन गेम्स में मेडल जीतने के बाद गुलवीर का नाम आज सारी दुनिया में लोग जान गए हैं। लेकिन उन्होंने बतौत एथलीट 2016 में इसकी शुरूआत की थी। 2016 से मैदान में उतरने वाले गुलवीर ने पहली बार उड़ीसा में आयोजित 62वीं राष्ट्रीय इंटर स्टेट सीनियर एथलिटिक्स चैंपियनशिप में मेडल जीता था। इसमें उन्होंने 5 किमी दौड़ में गोल्ड मेडल जीत कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था और अलीगढ़ का नाम रोशन किया था। अलीगढ़ के इतिहास में पहली बार किसी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 10 किमी में सिल्वर और 5 किमी में गोल्ड मेडल जीतने का रिकॉर्क भी धावक गुलवीर के नाम ही है।

इससे पहले भी कई एथलीट जिले का नाम रोशन कर चुके हैं। जिसमें पालेंद्र, नरेंद्र और अमित का नाम शामिल है। पालेंद्र थाईलैंड में 100 मीटर में गोल्ड मेडल जीता था। नरेंद्र प्रताप सिंह जर्मनी में इंटरनेशनल गेम में 10 हजार मीटर में गोल्ड मेडल जीता है। अमित चौधरी ने कुवैत में हुई इंटरनेशनल चैंपियनशिप में 1500 मीटर में गोल्ड मेडल जीता था।

Read Also: नया डिसेबिलिटी पेंशन नियम सेना के मान सम्मान से खिलवाड़- रोहित चौधरी

PM मोदी ने भी दी है बधाई

एशियन गेम्स में मेडल जीतकर तिरंगा फहराने वाले गुलवीर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट करके गुलवीर की जीत पर बधाई दी। पीएम ने कहा कि असाधारण एथलीट गुलवीर सिंह को बधाई, जिन्होंने एशियाई खेलों में 10,000 मीटर में कांस्य पदक जीता है। उनके भविष्य के प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनाएं। उनका दृढ़ संकल्प निश्चित रूप से अन्य एथलीटों को प्रेरित करेगा।

गुलवीर के साथ पीएम मोदी ने भारत के लंबी दूरी के धावक कार्तिक कुमार को भी बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। कार्तिक ने एशियन गेम्स में शनिवार को पुरुषों की 10,000 मीटर की रेस में 28:15:38 के समय में रजत पदक पर कब्जा किया है। वहीं गुलवीर ने कांस्य पदक जीतकर देश का नाम रौशन किया है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *