नोएडा की लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी में मासूम बच्चों पर स्ट्रीट डॉग ने हमला कर दिया । हमले में बच्चे के पेट पर गंभीर चोट आई । इलाज के दौरान करीब एक साल के मासूम बच्चे ने दम तोड़ दिया। बच्चे की मौत के बाद सोसाइटी के लोगो में स्ट्रीट डॉग का डर है। बच्चे को जमीन पर कपड़ा बिछा कर सुलाया हुआ था। बच्चे के माता पिता सोसाइटी में होने वाले निर्माण कार्य कर रहे थे। हादसे के बाद सोसाइटी के लोगो ने इक्कठे होकर स्ट्रीट डॉग को लेकर उचित कदम उठाने की मांग की है । थाना सेक्टर 39 इलाके है लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी पुलिस मामले की जांच में जुटी ।
दरअसल आजकल डॉग का कहर बढ़ता जा रहा है। आए दिन डॉग के काटने की खबरे सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार बिल्डिंग में निर्माण कार्य चल रहा था। महिला मजदूर ने बच्चे को कपड़े पर लेटा रखा था और खुद वो काम में व्यस्त थी। तभी अचानक स्ट्रीट डॉग ने बच्चे पर हमला कर दिया। महिला की नजर पड़ते ही महिला ने बच्चे को आनन-फानन में बचाने की कोशिश की लेकिन तब तक डॉग ने बच्चे को बुरी तरह से घायल कर दिया था। बच्चे को तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन बच्चे की हालत गंभीर थी जिसके कारण इलाज के दौरान बच्चे ने दम तोड़ दिया।
Read also:कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए आज वोटिंग हुई, जानिए कितने प्रतिशत हुआ मतदान
हादसे के बाद से सोसाइटी के लोगो ने डॉग को लेकर उचित कदम उठाने की मांग की है । हालांकि डॉग द्वारा किये गए हमले की ये खबर पहली नहीं है आजकल डॉग को काबू करना मुश्किल हो गया है। डॉग प्रतिदिन हिंसक होते जा रहे है। कभी लिफ्ट के अंदर बच्चो पर हमले की खबर सामने आती है तो कभी सड़को पर अचानक हमले की। हालांकि डॉग को अपनी सुरक्षा के लिए घरों में रखा जाता था ,लेकिन अब वही हिंसक हो गए है। जरूरत है आप अपने बच्चों का डॉग्स से ख्याल रखे और ऐसी घटनायों से बचे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
