देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या जिस रफ्तार से घट रही है उससे लग रहा है कि कुछ ही दिनों में देश से कोरोना महामारी की समाप्ति हो जाएगी। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी मंगलवार के आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के केवल 6,915 मामले सामने आए हैं। इस दौरान 180 लोगों की मौत हो गई। सबसे बड़ी राहत की बात यह है कि देश में अब केवल 92 हजार सक्रिय मामले ही बचे हैं।
Read Also रूस-यूक्रेन के बीच लड़ाई जारी, CM केजरीवाल ने केंद्र सरकार से सभी भारतीयों को जल्द स्वदेश लाने का आग्रह किया
सक्रिय मामलों में भारी कमी का मतलब है कि कोरोना संक्रमित मरीज तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं। वहीं महामारी की शुरुआत से अब तक स्वस्थ होने वाले कुल मरीजों की संख्या 4.23 करोड़ हो गई है। रोजाना संक्रमण दर की बात करें तो यह केवल 1 फीसदी रह गई है जो कि राहत भरी खबर है। देशभर में अब तक टीके की कुल 177 करोड़ से ज्यादा खुराकें दी जा चुकी हैं। भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 9,01,647 सैंपल टेस्ट किए गए। वहीं देश में महामारी के शुरुआत से लेकर अब तक कुल 76,83,82,993 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। बावजूद इसके विशेषज्ञ कोरोना की आशंकित चौथी लहर के प्रति भी आगाह कर रहे हैं।
IIT कानपुर के वैज्ञानिक मणींद्र अग्रवाल के मुताबिक, अगले कुछ महीनों में कोरोना की चौथी लहर भी आ सकती है। ऐसे में दिल्ली मेट्रोे में सफर करने के दौरान कोरोना प्रोटोकाल को पालन करना जरूरी होगा। यही वजह है कि दिल्ली मेट्रो रेल निगम लगातार ट्वीट कर अपने यात्रियों से कोरोना प्रोटोकाल का पालन करने के लिए कहता रहता है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
