Uttrakhand: श्रद्धालुओं के इंतजार के बाद देश में 10 मई से प्रसिद्ध “चारधाम यात्रा” का शुभारंभ हो चुका है। अगर नशे के शौकीन लोग इस यात्रा पर जाने का प्लान बना रहे हैं तो सिगरेट और शराब को आज ही टाटा, बाय-बाय कर दें, क्योंकि रुद्रप्रयाग पुलिस ने इसको लेकर शिकंजा कस दिया है, जोकि आपके लिए मुसीबत बन सकता है।
Read Also: MP: पुलिस के साथ मुठभेड़ में आरोपी हुआ घायल, 2 को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Uttrakhand पुलिस चला रही ये खास ऑपरेशन
आपको बता दें, उत्तराखंड(Uttrakhand) में चारधाम यात्रा के दौरान सिगरेट और शराब पीने वालों पर रुद्रप्रयाग पुलिस की पैनी नजर है और इस पर कड़ा शिकंजा भी कस दिया है। रुद्रप्रयाग पुलिस ने ‘मर्यादा ऑपरेशन’ के तहत केदारनाथ धाम की यात्रा के दौरान सिगरेट और शराब पीने वाले पर्यटकों के खिलाफ सख्त एक्शन लेना शुरू कर दिया है।
गुप्तकाशी की DSP हर्षवर्धनी सुमन ने बताया है कि ‘मर्यादा ऑपरेशन’ के तहत हम उन टूरिस्टों के खिलाफ सख्त एक्शन ले रहे हैं, जो सिगरेट और शराब पी रहे हैं। वहीं नशीली दवाओं का सेवन करने वालों पर भी सख्त कार्रवाई की जा रही है और उनसे जुर्माना भी वसूला जा रहा है।
Read Also: Rajasthan Weather: भीषण गर्मी का बढ़ने वाला है कहर, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
गौरतलब है, उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू हो चुकी है, जिसके चलते 10 मई को केदारनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री मंदिरों के कपाट खुले थे और उसके बाद 12 मई को बद्रीनाथ के भी कपाट खुल चुके हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter