(कृष्ण बाली): भाजपा के प्रदेशध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ आज हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज का हाल जानने उनके निवास पर पहुंचे। विज का हाल ही मे सिर का ऑपरेशन हुआ है और वे बजट सत्र मे भी नहीं जा पा रहे हैं। डॉक्टर्स कि सलाह पर घर पर ही आराम कर रहे है। धनखड़ ने विज के जनता दरबार की भी तारीफ़ की। धनखड़ ने कहा कि वे आधी रात तक भी लोगो कि समस्याएं सुनते हैं। उन्होंने कहा कि 6 अप्रैल पांच लाख भाजपा के ध्वज फहराएंगे। उन्होंने अंबाला के संगठन कि तारीफ़ में कहा कि यहाँ के संगठन बहुत मजबूत है। बजट पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह से केंद्र का बजट आया है हरियाणा का बजट भी अच्छा होगा। विधानसभा मे विपक्ष ने मंत्री संदीप सिंह के इस्तीफे की मांग की थी इस पर धनखड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि अभी जांच कि रिपोर्ट आनी बाकि है उसके बाद दूध का दूध व पानी का पानी होगा।
हरियाणा भाजपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ आज अनिल विज के निवास पर उनका उनका कुशल क्षेम पूछने पहुंचे औऱ उस के जल्दी ठीक होने की कामना की। ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि अनिल विज जनता दरबार के जरिये हरियाणा के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचना चाहिए वो पहुंचा रहे है। उन्होंने कहा कि विज साहेब कि लोकप्रियता काफी दूर तक पहुँच गई है। उन्होंने कहा कि चिरायु कार्ड हरियाणा मे यूनिक है इसका श्रेय मुख्यमंत्री व अनिल विज को जाता है औऱ जिसमे सवा करोड़ की आबादी कवर हो गई है औऱ आने वाला चुनाव जीतने के लिए एकमात्र ये काफी है औऱ उससे भी ज्यादा फायदेमंद ये है जो विज साहेब ने सभी के टैस्ट करवाने शुरू कर दिए है जिससे लोगो मे छुपी हुई बिमारिया मे सामने आ यही है।
संगठन मे बदलाव को लेकर उन्होंने कहा कि जो अच्छा काम कर रहे है उनसे हम भी प्रेरित हो रहे है बाकि छोटे -छोटे बदलाव तो चलते ही रहते है क्योंकि जिसकी निष्क्रियता कम हो जाती है तब ये दायित्व किसी औऱ को दे दिया जाता है। उन्होंने कहा कि हरियाणा का पन्ना पन्ना तक अपना संगठन खड़ा कर रहा है जिसका मोटिवेशन उन्हें अंबाला से मिल रहा है क्यों कि यहाँ का संगठन काफी मजबूत है। उन्होंने कहा कि 6 अप्रैल को भाजपा हरियाणा मे पांच लाख पार्टी के ध्वज फहराएगी जिसमे चार लाख पन्ना प्रमुख व एक लाख से ज्यादा कार्यकर्त्ता होगा।
Read also: आजम खान का समर्थन शेरवानी का प्रदर्शन, जानिए क्या है पूरा मामला ?
विधानसभा मे सत्र के दौरान विपक्ष ने मंत्री संदीप सिंह के इस्तीफे की मांग कि है जिसको लेकर सदन मे काफी हंगामा भी हुआ। इस पर धनखड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा कि कि अभी तक जांच रिपोर्ट नहीं आई है रिपोर्ट आने के बाद दूध का दूध व पानी का पानी हो जायेगा।
हरियाणा मे कल पेश होने बजट पर धनखड़ ने कहा कि केंद्र का बजट बहुत अच्छा आया है जिसमे गरीब आदमी के साथ साथ हर वर्ग का ख्याल रखा गया है तो उसी तरह से मुख्यमंत्री कल बजट पेश करेंगे और उन्हें उम्मीद है कि इसमें भी सभी वर्गो का ध्यान रखा गया है। उन्होंने कहा कि कल जब बजट पेश होगा तो भाजपा के सभी कार्यकर्ता पदाधिकारी जिला कार्यलय मे बजट देखेंगे औऱ उसके बाद लोगो तक ये बताएँगे। उन्होंने कहा कि 26 फ़रवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी मन कि बात करेंगे जो बूथ लेबल तक तो सुनते ही है लेकिन इस बार शक्ति लेबल तक भी इस बार सुनी जाएगी व उसे वैब साइट पर अपलोड की जाएगी साथ ही भारत के राष्ट्रपति के अभिभाषण को पड़ा जायेगा व उस पर चर्चा भी की जाएगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
