Operation Sindoor: वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल ए.पी. सिंह ने गुरुवार यानी की आज 29 मई को ऑपरेशन सिंदूर को राष्ट्रीय विजय बताते हुए कहा कि सभी भारतीय बलों ने मिलकर बेहद पेशेवर तरीके से इसे अंजाम दिया। Operation Sindoor
Read Also: पंजाब: मोगा में अज्ञात हमलावरों की फायरिंग में एक शख्स की मौत, एक गंभीर रूप से घायल
ए.पी. सिंह ने कहा कि यहां सीआईआई बिजनेस समिट में अपने संबोधन में ये भी कहा, हम सत्य के मार्ग पर चल रहे थे। मुझे लगता है कि ईश्वर भी इसमें हमारे साथ था। वायुसेना प्रमुख ने कहा, हमने जो ऑपरेशन सिंदूर चलाया वो राष्ट्रीय विजय है। मैं हर भारतीय को धन्यवाद देता हूं। मुझे यकीन है कि हर भारतीय इस जीत की ओर देख रहा था। उन्होंने आगे कहा कि जैसा कई बार कहा जा चुका है कि यह एक ऐसा ऑपरेशन था जिसे सभी लोगों ने बहुत ही पेशेवर तरीके से अंजाम दिया, सभी एजेंसियां, सभी बल, हम सब एक साथ आए… और जब सत्य आपके साथ होता है, तो सब कुछ अपने आप हो जाता है।
Read Also: दिल्ली सरकार ने एलएनजेपी अस्पताल में तीन नई मेडिकल यूनिट्स का उद्घाटन किया
दरअसल, पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के जवाब में सात मई की सुबह ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया गया था। इस ऑपरेशन के तहत ही पाकिस्तानी हमलों के बाद सारी जवाबी कार्रवाई की गई थी।
