Lok Sabha Election 2024: केरल में 16 सीटों पर लड़ेगी कांग्रेस, जल्द होगी उम्मीदवारों की घोषणा

Lok Sabha Election 2024: Congress will contest on 16 seats in Kerala, candidates will be announced soon, Kerala news in hindi, politics news in hindi

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस ने बुधवार 28 फरवरी को कहा कि पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में केरल में 16 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इसके लिए राज्य में विपक्षी दलों के गुट यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट यानी यूडीएफ के साथ सीट शेयरिंग का फार्मूला तय हो गया है। कांग्रेस ने कहा कि इन सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा जल्द ही की जाएगी।

केरल में 16 सीटों पर कांग्रेस लड़ेगी चुनाव

बता दें, इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस 16 सीटों पर केरल में चुनाव लड़ने वाली है और जल्द होगी उम्मीदवारों की घोषणा भी कर दी जाएगी। इसकी जानकारी यूडीएफ अध्यक्ष और विपक्ष के नेता वी.डी. सतीसन ने प्रेस कॉफ्रेंस में दी, जिसमें केपीसीसी प्रमुख के. सुधाकरन भी मौजूद थे। वी.डी. सतीसन ने कहा कि पिछले चुनावों की तरह आईयूएमएल आगामी लोकसभा चुनावों में दो सीटों, मलप्पुरम और पोन्नानी पर चुनाव लड़ेगा। केरल की 20 लोकसभा सीटों में से 16 पर कांग्रेस, दो पर आईयीएमएल, एक पर केसीजे (जे) और एक पर आरएसपी चुनाव लड़ेगी।

सतीसन ने कही ये बात

ये स्वीकार करते हुए कि आईयूएमएल ने चर्चा के दौरान तीसरी सीट की मांग की थी। सतीसन ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की भी राय है कि लीग इसकी हकदार है। लेकिन, आईयूएमएल नेतृत्व मौजूदा हालातों में अधिक सीटों पर चुनाव लड़ने की चुनौतियों के बारे में जानता है। उन्होंने कहा, इसके बदले कांग्रेस ने राज्यसभा में खाली होने वाली अगली सीट आईयूएमएल को देने का फैसला किया है।

Read Also: Rewari Crime: न्याय के मंदिर के बाहर शातिराना अंदाज में कैब चालक 9 लाख लेकर फरार

केरल के लोगों की भावना केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ-सतीसन

उन्होंने कहा, घटक दलों के साथ चर्चा के दौरान यूडीएफ ने केरल की सभी 20 लोकसभा सीटें जीतने की तैयारियों को आगे बढ़ाकर विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ को मजबूत करने का फैसला किया। सतीसन ने कहा कि केरल के लोगों की भावना केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ है। कांग्रेस सूत्रों ने यहां कहा कि विपक्ष के नेता और केपीसीसी प्रमुख, पार्टी उम्मीदवारों की लिस्ट को फाइनल करने के लिए जल्द नई दिल्ली जाएंगे। वहीं से उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *