Farmers Protest : केंद्र सरकार और किसानों के बीच रविवार को चौथे दौर की बैठक से पहले संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) के नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि हमारा विरोध किसी भी पार्टी की तरफ से प्रायोजित नहीं है।डल्लेवाल ने कहा, ”पहले हम ये कहना चा रहे हैं कि टालमटोल की राजनीति को छोड़े सरकार। सरकार बैठकें करना चाहती है और उसके बाद आचार संहिता लग जाएगी। इसलिए वे ये कहकर अपने आपना पल्ला झाड़ देंगे कि अब आचार संहिता हो गई है इसलिए कुछ नहीं हो सकता।”डल्लेवाल ने कहा कि किसान आंदोलन पूरी तरह से “गैर-राजनीतिक” है।केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, पीयूष गोयल और नित्यानंद राय किसानों के साथ रविवार को चौथे दौर की बातचीत करेंगे।
Read also- अगले 100 दिन जोश संग करना है काम, एक-एक वोटर तक पहुंचना है- लोकसभा चुनाव से पहले PM मोदी ने दिया जीत का मंत्र
जगजीत सिंह डल्लेवाल, नेता, संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक): पहले हम ये कहना चा रहे हैं कि टालमटोल की राजनीति को छोड़े सरकार। सरकार बैठकें करना चाहती है और उसके बाद आचार संहिता लग जाएगी। इसलिए वे ये कहकर अपने आपना पल्ला झाड़ देंगे कि अब आचार संहिता हो गई है इसलिए कुछ नहीं हो सकता।फिर ये किसान वापस नहीं जा रहे हैं। इसलिए इसकी शिकायत करनी चाहिए, क्योंकि शुरू से ही कहा जा रहा है कि ये विरोध अन्य राजनीतिक दल द्वारा प्रायोजित है, हमारा ऐसा कोई उद्देश्य नहीं है और हम एक गैर-राजनीतिक उद्देश्य के साथ किसानों की पेरशानियों को सरकार तक पहुंचाने के लिए आए हैं।
(SOURCE PTI)
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

