पी20 ब्राजील: राज्यसभा उपसभापति हरिवंश ने वैश्विक शासन में सुधार के लिए सांसदों की सामूहिक भूमिका का किया आह्वान

पी20 ब्राजील: जी-20 संसदों के 10वें सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल राज्य सभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह के नेतृत्व में इस समय ब्राजील दौरे पर है। इस दौरान उन्होंने वैश्विक शासन में सुधार के लिए सांसदों की सामूहिक भूमिका का आह्वान किया।

Read Also: Winter in Delhi: मौसम विभाग ने बताया Delhi-NCR समेत उत्तर भारत में कब होगी ठंड की दस्तक

आपको बता दें, राज्य सभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह के नेतृत्व में जी-20 संसदों के 10वें सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल ब्राजील दौरे पर है। “21वीं सदी की चुनौतियों के अनुकूल वैश्विक शासन के निर्माण में संसद” विषय पर तीसरे कार्य सत्र में भाग लेते हुए उपसभापति हरिवंश ने वैश्विक बहुपक्षीय संस्थाओं – संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद्, विश्व बैंक, आईएमएफ आदि में सुधार की आवश्यकता पर बल दिया ताकि उन्हें अधिक प्रतिनिधित्वपूर्ण, प्रभावी और विश्वसनीय बनाया जा सके।

उपसभापति ने वैश्विक शासन में सुधार के लिए सांसदों की सामूहिक भूमिका का आह्वान किया। बाद में, ब्राजील में भारत के राजदूत द्वारा प्रतिनिधिमंडल के सम्मान में आयोजित रात्रिभोज में हरिवंश ने ब्राजील के सरकारी अधिकारियों, अन्य देशों के राजनयिकों और समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों को संबोधित किया। अपने संक्षिप्त भाषण के दौरान उन्होंने बताया कि किस तरह दोनों देशों के लोकतंत्रों ने सतत विकास के लिए रणनीतिक साझेदारी के माध्यम से एक-दूसरे की मदद की है।

Read Also: छत्तीसगढ़ में जनजातीय गौरव दिवस पर भव्य पदयात्रा समारोह की तैयारी तेज, ये मुख्य अतिथि होंगे शामिल

उपसभापति हरिवंश ने उम्मीद जताई कि पी20 शिखर सम्मेलन के दौरान होने वाली चर्चाओं से उभरती चुनौतियों से निपटने के लिए कारगर सहयोग को बढ़ावा मिलेगा। प्रोफेसर मनोज कुमार झा, संसद सदस्य ने बताया कि किस तरह दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र और सबसे जीवंत लोकतंत्र ने दोनों देशों में परिवर्तनकारी बदलाव लाने के लिए मिलकर काम किया है और ये स्थायित्व की दिशा में काम कर रहे हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *