Delhi Weather News : नवंबर महीने का दूसरा हफ्ता भी खत्म होने को है, लेकिन दिल्ली एनसीआर में ठंड का इंतजार अभी जारी है. शहर में जब ठंड बढ़नी चाहिए थी तब दिल्ली के लोगों को वायु प्रदूषण की मार झेलनी पड़ रही है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, मध्यप्रदेश और राजस्थान के मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। दिल्ली के कई इलाकों में एक्यआई 400 के पार तक पहुंच जाता है. कभी-कभी सुबह-सुबह तो दिल्ली-यूपी के कई इलाकों में कोहरा तो देखने को मिलता है. लेकिन दिन में धूप निकल रही है.Delhi Weather News
Read also- Winter in Delhi: मौसम विभाग ने बताया Delhi-NCR समेत उत्तर भारत में कब होगी ठंड की दस्तक
मौसम विभाग के अनुसार आज यानी 11 नवंबर को राज्य में मौसम साफ रहने का अनुमान है। हालांकि सुबह और रात के समय धुंध की वजह से परेशानी हो सकती है। दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री तक रह सकता है। दोपहर को मौसम साफ हो जाएगा लेकिन सुबह के समय प्रदूषण के कारण धुंध जारी रहेगी।
Read Also: छत्तीसगढ़ में जनजातीय गौरव दिवस पर भव्य पदयात्रा समारोह की तैयारी तेज, ये मुख्य अतिथि होंगे शामिल
उत्तर प्रदेश में कैसा रहेगा तापमान- उत्तर प्रदेश में नवंबर के महीने के साथ-साथ ठंड भी जोर पकड़ती जा रही है। राज्य में जल्द ही ठंड देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार राज्य में आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ने की संभावना है। वहीं, पश्चिमी और पहाड़ी इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। जिसकी वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है। गंगा किनारे वाले क्षेत्रों में ठंड का असर ज्यादा हो सकता है। रात के समय राज्य में हल्की ठंड हो जाती है। आज मौसम साफ रहने का अनुमान है।