(अजय पाल)- पाकिस्तान के इस बडी खबर सामने आयी बता दे कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें बढ़ती जा रही है तोशाखाना केस में इमरान खान को जिला-सत्र न्यायालय ने दोषी ठहराया है उन्हें इस मामले में तीन साल की सजा सुनाई गई है इस्लामाबाद पुलिस ने इमरान के खिलाफ अरेस्ट वॉरंट जारी किया है इमरान खान के ऊपर एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।
इमरान के घर के बाहर कड़ा पहरा-जैसे ही इमरान खान के खिलाफ सजा के ऐलान किया गया पुलिस ने तुरंत ही इमरान को गिरफ्तार कर लिया इमरान को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस जमा पार्क में मौजूद उनके घर पहुंची किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो इसके लिए रास्ते को चारो तरफ से बैरिकेडिंग की गयी है।
عمران خان زمان پارک سے گرفتار، جیل منتقلی کا عمل شروع۔۔!! pic.twitter.com/c7r004bTju
— Khurram Iqbal (@khurram143) August 5, 2023
क्या है तोशाखाना मामला? बता दे कि इमरान खान को प्रधानमंत्री रहते दुनियाभर से गिफ्ट मिले इन गिफ्ट्स को इमरान को पाकिस्तान के तोशाखाना में जमा करवाना था लेकिन इमरान ने गिफ्ट्स को जमा करवाने के बजाय उसे बेच दिया. गिफ्ट्स को बेचकर जो पैसे हासिल हुए,इमरान ने उसे अपने पास ही रखा. इस तरह पूर्व प्रधानमंत्री ने कानून का उल्लंघन किया तोशाखाना मामला पाकिस्तानी राजनीति में पिछले कई महीने से गरमाया हुआ था अब इस भ्रष्टाचार के मामले में ही इमरान को दोषी पाया गया है ।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

