Ceasefire violation-जम्मू कश्मीर के सांबा जिले के रामगढ़ उप- सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी सेना की ओर से की गई गोलाबारी में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान घायल हो गया। पाकिस्तानी सेना ने रामगढ़ और जम्मू जिले के अरनिया सेक्टर में आधी रात के बाद संघर्ष विराम का उल्लंघन किया।..Ceasefire violation
पाकिस्तानी गोलाबारी में सीमा पर बीएसएफ की चौकियों को निशाना बनाया गया, पहले छोटे हथियारों से गोलीबारी की गई और फिर मोर्टार के गोले दागे गए। गुरुवार सुबह हुई गोलीबारी में बीएसएफ की नारायणपुर और बाबा चमलियाल चौकियों को निशाना बनाया गया, जिसका बीएसएफ ने उचित जवाब दिया।
Read also-भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ के कार्यकाल का एक साल पूरा हुआ
डॉ. लखविंदर सिंह, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर, रामगढ़: “हमारे यहां पर आज बॉर्डर फायरिंग हुई है, उसमें बीएसएफ के एक जवान घायल हुए हैं। यहां एक बजे के करीब उन्होंने रिपोर्ट किया है, हमारी टीम बिल्कुल अलर्ट थी, हमें पहले ही उसकी इनफॉर्मेशन मिल गई थी कि वॉटर फायरिंग में कोई घायल हो गया है, तो हम पूरे अलर्ट पर थे, हमारा एडीशनल स्टाफ भी यहां पर था। हमारे कंसल्टेंट सारे लोगों ने उनका अच्छे से ट्रीटमेंट करके वहां पर भेजा है।”
pti
So
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
