पंजाब के होशियारपुर में बाढ़ का कहर, 11 लोगों से भरी कार बाढ़ में बही

Panjab: Flood wreaks havoc in Hoshiarpur, Punjab, car filled with 11 people washed away in flood. 10 people washed away in hoshiarpur, rain in punjab, punjab rain news, hoshiarpur news, Punjab News in Hindi, Latest Punjab News in Hindi, Punjab Hindi Samachar, #weather, #WeatherUpdate, #weatherforecast, #weatherreport, #WeatherAlert, #IMD, #panjabi, #himachal, #himachalpradesh, #HimachalNews, #flood-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Panjab: पंजाब-हिमाचल सीमा पर रविवार यानी की आज 11 अगस्त को होशियापुर के जैजो दोआबा के बाहरी इलाके में बाढ़ के पानी में 11 लोगों से भरी कार बह गई। स्थानीय लोग एक यात्री को बचाने में सफल रहे, जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। इसके अलावा 6 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं, एक का इलाज चल रहा है जबकि चार लोगों की तलाश अभी भी जारी है। Panjab

Read Also: नर्मदा बांध 82 फीसदी तक भरा, पानी छोड़ने के लिए खोले गए 9 गेट

बता दें, बताया जा रहा है कि कार में सवार लोग हिमाचल प्रदेश के देहरा मैहतपुर गांव के एक ही परिवार के थे। वे सभी शादी में नवांशहर जा रहे थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार दीपक भाटिया, पुत्र सुरजीत भाटिया, जो देहरा नजदीक मैहतपुर, ऊना, हिमाचल प्रदेश में रहते हैं, अपने परिवार के साथ नवांशहर में एक विवाह समारोह में भाग लेने के लिए निकले थे। इनोवा गाड़ी में परिवार के दस सदस्य चले गए। उसकी माता परमजीत कौर, पिता सुरजीत भाटिया, चाचा सरुप चंद, मासी बंदर और शिनो, बेटी भावना (18) और अंकु (20), बेटा हरमीत (12) और चालक उनके साथ थे।

उनकी कार हिमाचल प्रदेश की सीमा पार करते हुए जेजों चौ में से गुजर रही थी। तभी चौ में अचानक तेज पानी बहने लगा, जिससे उनकी कार पहले कीचड़ में धंस गई और फिर तेज पानी में बह गई। गाड़ी में सवार लोगों को निकलने का अवसर तक नहीं मिला। गाड़ी में सवार दस लोग इस हादसे में डूब गए, एक बच गया। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर आए। राहत और बचाव कार्य फिलहाल जारी है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *