Delhi: स्कूल में फीस बढ़ोतरी के खिलाफ फूटा अभिभावकों का गुस्सा, शिक्षा निदेशालय के बाहर किया प्रदर्शन

Delhi News: दिल्ली में मॉडल टाउन के क्वीन मैरी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों ने बुधवार को शहर के पुराने सचिवालय स्थित शिक्षा निदेशालय कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।उन्होंने स्कूल पर निदेशालय से पूर्व सूचना या अप्रूवल के बिना फीस बढ़ाने का आरोप
लगाया।अभिभावकों का आरोप है कि स्कूल ने पिछले तीन सालों में बार-बार फीस बढ़ाई है।

Read also- CM बिस्वा सरमा के सामने BJP प्रदेश अध्यक्ष ने मंत्री जयंत मल्ला बरुआ को लगाई फटकार, वीडियो वायरल

अभिभावकों ने ये भी आरोप लगाया कि फीस बढ़ोतरी का विरोध करने वाले बच्चों के साथ स्कूल प्रशासन भेदभाव कर रहा है।दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को कहा कि जिन स्कूलों पर अनुचित फीस बढ़ोतरी का आरोप है उन्हें नोटिस जारी किए गए हैं।इन स्कूलों से जवाब मांगा गया है और जवाब न देने पर सख्त कार्रवाई की बात कही गई है।हालिया हफ्तों में फीस बढ़ोतरी को लेकर अभिभावकों ने स्कूलों के खिलाफ कई बार विरोध प्रदर्शन किए गए हैं।

Read also- हरदोई में भगवान बुद्ध की मूर्ति तोड़ने को लेकर मचा बवाल, प्रभावित इलाकों में पुलिस बल तैनात

अभिभावक बोले कि लास्ट ईयर से फीस इतनी बढ़ रही है कि पेरेंट्स के लिए बच्चों को पढ़ाना मुश्किल सा हो गया है। मेरे बच्चे सृजन स्कूल में पढ़ते हैं वहां लास्ट ईयर 30 परसेंट बढ़े थे, तो फिर हम लोग बहुत सारी मीटिंग वगैरह भी किए थे, बातचीत किए और तो और पेरेंट्स 10 परसेंट तक भी एग्री थे कि 10 परसेंट भी होंगे तो कोई बात नहीं उतना, लेकिन स्कूल ने एक भी नहीं मानी।”

“क्वीन मैरी मॉडल टाउन स्कूल के पेरेंट्स हैं। हमारी बच्ची क्लास एट्थ-बी में है। इन्होंने क्या किया है कि लगातार लास्ट तीन साल में फी हाइक मोर देन 100 परसेंट कर दिया है। 2024-25 का जो सेशन था उसमें उन्होंने 40 परसेंट हाइक किया। 2024-25 में 33 परसेंट का हाइक किया और अब 80 परसेंट से ज्यादा फीस में हाइक बिना किसी नॉटिफिकेशन के और किसी जानकारी के की और शिक्षा निदेशालय से कोई अनुमति नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *