Paris Olympics 2024: भारत की बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु को सिंगल्स के प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024) में सिंधु पदकों की हैट्रिक से चूक गईं, उन्हें अंतिम 16 के मैच में उन्हें हार झेलनी पड़ी है। इससे पहले सिंधु ने पेरिस में लगातार दो मैच जीते थे। चीन की ही बिंग जियाउ ने सिंधु को 21-19, 21-14 से पराजित किया
Read also – रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संसद में रेल बजट पर केंद्र सरकार का पक्ष रख दिया बड़ा बयान
दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट पी. वी. सिंधु ने बुधवार को वुमन सिंगल्स में ग्रुप एम में टॉप पर रहने के बाद पेरिस 2024 के राउंड ऑफ 16 के लिए क्वालीफाई किया था। उन्होंने अपने दुसरे और अंतिम ग्रुप-स्टेज मैच में एस्टोनिया की क्रिस्टिन कुबा को 21-5, 21-10 से हराया था। इससे पहले उन्होंने अपने पहले मुकाबले में मालदीव की फथीमथ नबाहा अब्दुल रज्जाक को 21-9, 21-6 से पराजित किया था..Paris Olympics 2024
Read also- दिल्ली-NCR में बारिश आज भी मचाएगी तबाही? मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट
ही बिंग जिआओ ने इसके साथ ही भारतीय खिलाड़ी के खिलाफ टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक के मुकाबले में मिली हार का बदला भी चुकता कर दिया। बता दें कि, सिंधु ने टोक्यो ओलंपिक 2020 के कांस्य पदक के मुकाबले में एक अगस्त को ही बिंग जियाओ को हराकर कांस्य पदक जीता था।