Global Maritime India Summit 2023 में पीएम मोदी ने दिया मंत्री, बोले- मेक इन इंडिया, मेड फॉर वर्ल्ड

(प्रदीप कुमार):प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्लोबल मैरीटाइम इंडिया समिट 2023 का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने गुजरात के दीनदयाल बंदरगाह प्राधिकरण में 4500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनने वाले ‘टूना टेकरा ऑल वेदर डीप ड्राफ्ट टर्मिनल’ की आधारशिला भी रखी।ग्लोबल मैरिटाइम इंडिया समिट 2023 के वर्चुअल उद्घाटन करने के मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि आने वाले दशकों में भारत दुनिया के टॉप पांच जहाज बनाने वाले देशों में से एक बनने वाला है। हमारा मंत्र है ‘मेक इन इंडिया, मेक फॉर वर्ल्ड’ है। आने वाले समय में हम देश में कई जगहों पर जहाज बनाने और मरम्मत करने वाले केंद्रों को डेवलप करने जा रहे हैं।पीएम मोदी ने कार्यक्रम के दौरान भारतीय मैरीटाइम ब्‍लू इकॉनमी के लिए लॉन्‍ग टर्म ब्‍लूप्रिंट ‘अमृत काल विजन 2047’ लॉन्च किया। यह ब्लूप्रिंट बंदरगाह सुविधाओं को बढ़ाने, टिकाऊ प्रथाओं को बढ़ावा देने और अंतरराष्ट्रीय सहयोग को सुविधाजनक बनाने के लिए बनाया गया है।पीएम मोदी ने इस योजना के तहत 23000 करोड़ रुपए से ज्‍यादा की परियोजनाओं का भी उद्धघाटन किया।

Read aslo-चुनावी घमासान के बीच कांग्रेस नेता कमलनाथ और दिग्विजय सिंह की मंच पर राजनीतिक जुगलबंदी, एक-दूसरे की “खिंचाई” करते आए नजर !

पीएम मोदी ने कहा कि “सैंकड़ों वर्ष पहले सिल्क रूट ने वैश्विक व्यापार को गति दी थी, ये दुनिया के कई देशों के विकास का आधार बना था। अब ये ऐतिहासिक कॉरिडोर भी क्षेत्रीय और वैश्विक व्यापार की तस्वीर बदल देगा ।पीएम मोदी ने आगे कहा कि इस बदलते हुए वर्ल्ड ऑर्डर में पूरा विश्व भारत की ओर नई आकांक्षाओं से देख रहा है। आर्थिक संकट से घिरी हुई दुनिया में भारत की अर्थव्यवस्था लगातार मजबूत हो रही है। वो दिन दूर नहीं जब भारत दुनिया की टॉप 3 इकोनॉमिक पॉवर में से एक होगा।

पीएम मोदी ने कहा G20 समिट के दौरान इंडिया मिडिल ईस्ट इकोनॉमिक कॉरिडोर पर ऐतिहासिक सहमति बनी।हमारे काम ने पोर्ट और प्रोडक्टिविटी के काम को आगे बढ़ाया है।लॉजिस्टिक सेक्टर को इफेक्टिव बनाने पर फोकस किया जा रहा है। इसका फायदा होगा कि लोगों को कॉस्ट इफेक्टिव लॉजिस्टिक ऑप्शन मिल रहा है।पीएम मोदी ने आगे कहा कि मैरीटाइम टूरिज्म को बढ़ाने के लिए हमने विश्व की सबसे बड़ी रिवर क्रूज सर्विस की शुरुआत भी की है।भारत अपने अलग अलग बंदरगाहों पर इससे जुड़े कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहा है।आज का भारत अगले 25 वर्षों में विकसित होने के लक्ष्य पर काम कर रहा है।इस कार्यक्रम में गोवा और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री व डिप्टी सीएम भी शामिल रहे।यह शिखर सम्मेलन देश का सबसे बड़ा समुद्री कार्यक्रम है।ग्‍लोबल मैरीटाइम इंडिया समिट मुंबई में तीन दिन 17 से 19 अक्‍टूबर तक चलेगा। इसमें कई देशों के प्रतिनिधि शामिल रहेंगे।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *