Paris Olympics: आज होगा खेलों के महाकुंभ का आगाज, पेरिस ओलंपिक में बजेगा पहलवानों का डंका

Vijender Singh on Sports:

Indian Wrestlers In Paris Olympics : खेलों के महाकुंभ पेरिस ओलंपिक 2024 का आज आगाज होगा। भारत के 117 खिलाड़ी इस वैश्विक टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे है। भारतीय बॉक्सर इस बार पेरिस ओलंपिक में कमाल कर सकते हैं. पेरिस ओलंपिक में बॉक्सिंंग के मुकाबले शनिवार से खेले जाएंगे।विश्व चैंपियनशिप की पदक विजेता निकहत जरीन, लवलीना बोरगोहेन और निशांत देव पेरिस ओलंपिक में भारत को पदक दिलाने के प्रबल दावेदार है।

2008 में जीता बीजिंग ओलंपिक में मेडल- बॉक्सिंग की महिला टीम में 50 किलोग्राम भार में जरीन, 54 किलोग्राम भार में प्रीति पवार, 57 किलोग्राम भार में जैस्मीन लेम्बोरिया और टोक्यो कांस्य विजेता लवलीना बोरगोहेन 75 किग्रा भार की कैटेगरी में शामिल हैं। वहीं पुरुषों की टीम में 51 किलोग्राम भार में अमित पंघाल और 71 किलोग्राम भार में नवोदित निशांत देव दो खिलाड़ियों ने पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है।साल 2008 के बीजिंग खेलों में बॉक्सिंग में कांस्य पदक जीतने वाले 38 साल के विजेंदर ने पीटीआई से कहा कि भारती महिला बॉक्सर पेरिस ओलंपिक में अच्छा प्रदर्शन करेंगी।

Read also-Kargil Vijay Diwas: मेजर योगेश गुप्ता को श्रद्धांजलि अर्पित कर अनिल विज ने पाकिस्तान को लिया आड़े हाथों

बॉक्सिंग में कमाल करने को तैयार  इंडिया – बॉक्सिंग में देश के एकमात्र पुरुष ओलंपिक पदक विजेता विजेंदर सिंह का मानना ​​है कि पेरिस खेलों में भारत की बॉक्सिंग में उम्मीदें इस बात पर निर्भर करेंगी कि महिला मुक्केबाज कैसा प्रदर्शन करती हैं। उन्हें उम्मीद है कि निखत ज़रीन की अगुवाई वाली महिला बॉक्सिंग टीम कम से कम दो मेडल जरूर हासिल करेगी।बॉक्सिंग बेहद लोनली गोम है, जिसमें सबसे पहले आप खुद से लड़ते हैं क्योंकि खुद के अंदर एक लड़ाई चलती रहती है।

पूर्व बॉक्सर विजेेंदर सिंह ने बॉक्सिंग पर दिया बड़ा बयान – पूर्व बॉक्सर विजेद्र सिंह ने कहा हमें स्कूल से ही नहीं सिखाया जाता है। हमारा बस एक पीटी पीरियड होता है, वो स्पोर्ट्स का होता है, बाकी आठ पीरियड होते हैं, वो स्टडी के होते हैं। बट वाय इज दैट? तो हम शुरू से वहीं से गलती करनी शुरू कर देते हैं। हमारे लिए स्पोर्ट्स टाइम पास है, हमारे लिए करियर नहीं है। जब तक हम करियर नहीं बना लेंगे इसको, जब तक हमारी सोच करियर जैसे नहीं बन जाती कि हमें इसमें नंबर वन बनना है,

Read also-Kargil Vijay Diwas: मेजर योगेश गुप्ता को श्रद्धांजलि अर्पित कर अनिल विज ने पाकिस्तान को लिया आड़े हाथों

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *