Uttarakhand: खत्म हुआ श्रद्धालुओं का इंतजार, 10 मई को खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट

Uttarakhand: The wait of the devotees is over, the doors of Kedarnath Dham will open on May 10, Char Dham Yatra 2024, Uttarakhand News, Kedarnath yatra News, Gangotri Yatra, Yamunotri Yatra, badrinath yatra, kedarnath yatra update, kedarnath darshan, kedarnath Temple, #chardhamyatra2024, #kedarnath, #somnath, #gangotri, #yamunotri, #uttarakhand-youtube-facebook-google-amazon, totaltv live news in hindi

Char Dham Yatra: उत्तराखंड में कल यानी शुक्रवार 10 मई को केदारनाथ धाम के कपाट खुलते ही तीर्थ यात्रियों के आने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। इसके लिए तैयारियां जोरों पर चल रहीं हैं। रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन, पुलिस, गढ़वाल मंडल विकास निगम और दुकानदारों ने गौरीकुंड में शिव की मूर्ति ले जा रही देव डोली का स्वागत किया।

Read Also: Delhi: डेनमार्क के राजनयिक ने दिखाई दिल्ली की गंदगी, हरकत में आई NDMC

भगवान शिव की पंचमुखी डोली शुक्रवार, 10 मई को अपने अंतिम पड़ाव केदारनाथ मंदिर पहुंचेगी। गुरुवार यानी की आज सुबह उनकी डोली गौरीकुंड के गौरामाई मंदिर से रवाना हो चुकी है। तीर्थयात्रियों के साथ लगभग 300 वाहन सुबह-सुबह हरिद्वार से रवाना हुए, जहां से तीर्थयात्री अपनी यात्रा शुरू करते हैं।


चार धाम यात्रा उत्तराखंड में एक हिंदू तीर्थयात्रा सर्किट है, जिसमें गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ शामिल हैं। तीर्थयात्रियों ने कहा कि पिछले साल की तुलना में इस बार राज्य सरकार ने चारधाम यात्रा के लिए बेहतर इंतजाम किए। बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि देश-विदेश से सैकड़ों श्रद्धालु भी डोली यात्रा के साथ केदारनाथ जा रहे हैं।

Read Also: Delhi: एयर इंडिया एक्सप्रेस ने 25 केबिन क्रू स्टाफ को किया टर्मिनेट

विक्रांत ट्रेवल्स के मालिक ने कहा कि अरुण गर्ग इस बार यात्रा थोड़ा लेट जरूर शुरू हुई है, लेकिन मुझे उम्मीद है कि बहुत अच्छी यात्रा रहेगी, क्योंकि हमारे उत्तराखंड में चारों धाम की जो सड़के है पहले से बहुत अच्छी हो गई है और अभी हरिद्वार मे जों गाड़ियों की जो कंडीशन है वो भी बहुत अच्छी हो गई है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *