( प्रदीप कुमार )- राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने शनिवार को पटना के अपने पार्टी कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बड़ा ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा है कि वह किसी भी कीमत पर हाजीपुर सीट से ही चुनाव लड़ेंगे।
राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने आज दिनांक 22 जुलाई 2023 शनिवार को अपने पार्टी के सांसद चौधरी महबूब अली कैसर और चंदन सिंह के साथ रालोजपा के राज्य कार्यालय पटना में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के सभी पाँचों सांसद हमारे साथ एकजुट हैं। पारस ने जोर देकर कहा कि हाजीपुर मेरी कर्मभूमि है और 2024 का लोकसभा चुनाव मैं पुनः हाजीपुर सीट से ही लड़ूंगा। हाजीपुर की जनता से हमारा लगाव 1977 से ही रहा है और 2019 में मेरे बड़े भाई रामविलास पासवान ने राज्यसभा जाने का निर्णय लेकर मुझे हाजीपुर से चुनाव लड़ाया था। पारस ने कहा कि मैं हाजीपुर की जनता के साथ विश्वासघात नहीं कर सकता हूं। किसी भी कीमत पर मैं हाजीपुर से ही चुनाव लड़ूंगा। उन्होनें कहा कि हम और हमारी पार्टी 2014 से ही एनडीए गठबंधन में पूरी ईमानदारी के साथ हैं और मैं जब तक जीवित रहूंगा एनडीए गठबंधन के साथ बना रहूंगा।
ये भी पढ़ें-उत्तर-भारत में ‘जल तांडव’, कुदरत के कहर से कई राज्यों में भारी बारिश और बाढ़ बनी आफत !
पशुपति कुमार पारस ने चिराग पासवान पर निशाना साधते हुए कहा कि चिराग लालू प्रसाद यादव को अपना आदर्श बताते हैं और तेजस्वी यादव को छोटा भाई समान कहते हैं। वे लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव के भ्रष्टाचार और राजद के नेताओं के आतंक पर एक भी बयान नहीं देते हैं। उन्होनें कहा कि दल टूटता है तो दल एकजुट हो जाता है लेकिन दिल टूटता है तो एकजुट नहीं हो सकता। दिल्ली में हुई एनडीए के बैठक में चिराग के द्वारा मुझसे आर्शीवाद लेने और मेरे द्वारा उनको गले लगाने के बाद कई तरह की भ्रामक खबरें फैलाई जा रही हैं जिसका कोई राजनीतिक मतलब नहीं है। वहीं पत्रकारों के द्वारा चिराग के हाजीपुर से चुनाव लड़ने की बातों पर पशुपति पारस ने जवाब देते हुए कहा कि चिराग पासवान जमुई की जनता के साथ विश्वासघात कर जमुई छोड़कर क्यों भाग रहे हैं, उनको यह जवाब देना चाहिए। राष्ट्रीय लोजपा का गठबंधन भारतीय जनता पार्टी के साथ है और 2024 को लोकसभा चुनाव राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी भारतीय जनता पार्टी के साथ ही लड़ेगी। हमारी पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ता लोकसभा के चुनाव की तैयारी में लग गए हैं और 2024 में राज्य में लोकसभा की सभी की सभी सीट एनडीए जीते यही एकमात्र लक्ष्य हमारी पार्टी का है।
इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विरेश्वर सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल, प्रधान महासचिव केशव सिंह, राष्ट्रीय सचिव मयंक मौली, प्रदेश उपाध्यक्ष अम्बिका प्रसाद बिनू, प्रदेश प्रवक्ता ललन चन्द्रवंशी, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रणजीत कुमार, युवा प्रदेश अध्यक्ष उपेन्द्र यादव, महिला प्रदेश अध्यक्ष स्मिता शर्मा, रंजीत पासवान, प्रदेश प्रवक्ता चंदन सिंह, प्रवक्ता मनीष आनन्द, प्रवक्ता चंदन कुमार, पारसनाथ गुप्ता, मनीष आनन्द, राजेन्द्र विश्वकर्मा, सौलत राही, राधाकान्त पासवान सहित अन्य नेता संवाददाता सम्मेलन में मौजूद थे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
