दुनियाभर में सब्सक्रिप्शन के मायाजाल में फंसते जा रहे लोग, ये खास सर्विस बनी एक बड़ा खतरा !

Subscription Trap: वर्तमान समय में समय के साथ -साथ लोगों के मनोरंजन का तरीका भी बदल चुका है और भारत में पहले रेडियो खूब लोकप्रिय साधन था।समय में बदलाव के साथ ब्लैक एंड व्हाइट टीवी से होते हुए OTT  आज घर घर में यूज किया जा रहा है। देश में सबसे लोकप्रिय OTT प्लेटफार्म का नाम लिया जाए तो नेटफ्लिक्स, डिज़्नी+ हॉटस्टार, ज़ी5, सोनी लिव, वूट, ऑल्ट बालाजी, एमएक्स प्लेयर और अमेज़न प्राइम वीडियो आदि प्रमुख हैं।

सब्सक्रिप्शन का बढ़ा दायर- भारत समेत दुनियाभर में तेजी से सब्सक्रिप्शन ट्रैप और सब्सक्रिप्शन फटीग के मामले बढ़ते जा रहे है।Netflix की चर्चित सीरीज Black Mirror के नए एपिसोड में इसकी झलक साफ दिखाई देती है।आइए जानते हैं कैसे सबस्क्रिप्शन ट्रैप में लोगों को फंसा रही हैं। OTT प्लेटफार्म  जिनकी सदस्यता लेकर आप अपने पसंदीदा शो, वेब सीरीज और मूवी को आसानी से देख सकते है। यूजर्स की पसंद के हिसाब से OTT पर कंटेंट की कोई कमी नहीं है और देश में इनकी लोकप्रियता में दिनों दिन इजाफा हो रहा है।

Read Also: Blood Group: Gwada नेगेटिव, दुनिया का सबसे अनोखा रक्त समूह

सब्सक्रिप्शन की बढ़ी मांग- वर्तमान समय में सोशल मीडिया में लोग अधिक समय बिताते है। अक्सर लोग यूट्यूब में सब्सक्रिप्शन पाकर बेहतर सुविधा पाते है।हाल में रिलीज हुई Netflix की साइंस फिक्शन सीरीज Black Mirror काफी पॉपुलर है. हाल ही में इसका 7वां सीजन आया है और पहले ही एपिसोड ने तहलका मचा दिया.ये एपिसोड सब्सक्रिप्शन  इस एपिसोड को देखने के बाद एक चीज तो साफ है कि सब्सक्रिप्शन का खेल भारत में भी बहुत तेजी से ग्रोथ करेगा ।

Read Also: अंतरिक्ष में अचानक ही खराब हो जाए एस्ट्रोनॉट्स की तबीयत! कैसे होगा इलाज, क्या है समाधान?

Amazon Prime Membership से ग्राहकों को मिला लाभ- आपको बता दें कि Amazon Prime Membership या Flipkart Prime Membership को लेकर आप बिना किसी न्यूनतम ऑर्डर के स्टैंडर्ड डिलीवरी का अधिकार देती है। कई बार Prime Member को किसी प्रोडक्ट की खरीदारी पर बेनिफिट्स भी मिलता है। Prime Member को अमेजन या Flipkart, Swiggy की Black Subscription से किसी उत्पाद के खरीदने पर एक या दो दिन में डिलीवरी, एक्सप्रेस डिलीवरी और scheduled डिलीवरी की सुविधा प्राप्त होती है।

इसके अलावा प्राइम मेंबरशिप आपको बिना किसी न्यूनतम ऑर्डर के स्टैंडर्ड डिलीवरी का अधिकार देती है।कई बार ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम या  Flipkart की मेंबरशिप प्लान में बढ़ोतरी होने से इसका सीधा असर ग्राहक की जेब पर पडता  है ।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *