Weather: देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी का आतंक देखने को मिल रहा है। दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान, पंजाब और बिहार में चिलचिलाती गर्मी के प्रकोप से लोग बेहाल हैं, वहीं पारा मानों आसमान छूने निकल पड़ा है। मौसम (Weather) के तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और हीटवेव के थपेड़े लोगों की कनपटी लाल कर रहे हैं। अभी तो ये सिर्फ ट्रेलर है पिक्चर अभी बाकी है।
Read Also: ICMR: चाय कॉफी के शौकीन हो जाएं सावधान! ICMR ने किया चौंकाने वाला खुलासा
आपको बता दें, मई माह में ही भीषण गर्मी का प्रकोप देखा जा रहा है, बात अगर तापमान की करें तो दिल्ली और हरियाणा में पारा 42 डिग्री के पार हो चला है। वहीं राजस्थान के कई इलाकों में तो तापमान 46 डिग्री तक पहुंच गया है। मौसम विभाग ने दिल्ली, हरियाणा समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में हीटवेव का अलर्ट भी जारी किया है, यानी गर्मी का सितम लोगों को अभी और परेशान करने वाला है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले तीन से चार दिनों तक तापमान 42 से 46 डिग्री के बीच रहने वाला है। ऐसे में आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है गर्मी इतनी है कि कूलर-पंखा भी फेल हो गए हैं। ऐसे में गर्मी के सितम से राहत के लिए ठंडे पेय पदार्थों का सहारा ले रहे हैं।
Read Also: स्वाति मालीवाल से मारपीट को लेकर BJP ने AAP और CM केजरीवाल पर बोला हमला
भीषण गर्मी का सितम झेल रहे लोगों का कहना है कि गर्मी इतनी भयंकर हो रही है कि इसका असर कामकाज पर भी पड़ने लगा है। लोग घरों से बाहर निकलने में परहेज कर रहे हैं, बहुत जरूरी काम होने पर ही बाहर निकल रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि अभी तो मई चल रहा है जून-जुलाई में क्या हाल होने वाला है पता नहीं ?
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter