Shardiya Navratri 2022: नौ दिन चलने वाले शारदीय नवरात्रि जल्द ही शुरू होने वाले हैं। इससे पहले गुजरात में अहमदाबाद के गरबा क्लास में सीखने वालों की भरमार है।डांस की क्लास त्योहार से महीनों पहले शुरू हो जाती हैं। खास कर युवा वर्ग पारंपरिक स्टेप्स सीखने को बेताब रहता है।डांस सीखने वालों के मुताबिक पहले की तरह इस साल भी गरबा की नई शैलियां उन्हें लुभा रही हैं।इस साल नवरात्रि का त्योहार तीन अक्टूबर से शुरू हो रहा है। इस दौरान पूरे गुजरात के बाजार रात भर खास संगीत और गरबा डांस कार्यक्रमों से जीवंत रहते हैं।
Read also-J&K Polls: डल झील को याद कर भावुक हुए उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, दिया बड़ा बयान
नवरात्रि से पहले, गुजरात के वडोदरा में महिला कारीगर खास तौर पर तैयार मिट्टी के बर्तनों को अंतिम रूप देने में बिजी हैं ।जिन्हें ‘गरबा’ के नाम से जाना जाता है।श्रद्धालु इन बर्तनों को अपने घरों में रखते हैं और नौ दिनों के उत्सव के दौरान डांस कार्यक्रमों में इनका इस्तेमाल करते हैं।मिट्टी के बर्तनों को इस मौके के लिए मिरर वर्क, खूबसूरत रंगों और कई तरह की डिजाइनों से खूबसूरती से सजाया जाता है।
नवरात्रि हिंदुओं का प्रमुख त्यौहार – कारीगरों के मुताबिक खास तौर पर तैयार मिट्टी के इन बर्तनों की मांग नवरात्रि से पहले शुरू हो जाती है। इनकी कीमत 100 रुपये से 1,000 रुपये तक होती है।नवरात्रि हिंदुओं का प्रमुख त्यौहार है, जिसमें देवी दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है। गुजरात समेत देश के कई इलाकों में कम्युनिटी डांस परफॉर्मेंस इस त्यौहार का प्रमुख हिस्सा है।